ऑर्डर मिलने और खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये 10 शेयर, नोट कर लें पूरी लिस्ट
बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. ऑर्डर और कॉर्पोरेट ऐलानों का असर रहेगा.
शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. ऑर्डर और कॉर्पोरेट ऐलानों का असर रहेगा. इन शेयरों में MOIL, Canara Bank, RVNL, HG Infra, Hindustan Aeronautics, Torrent Power समेत अन्य शामिल हैं.
1.Aurobindo pharma
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
PenG plant, injectable facility और pellets plant में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ
20 जनवरी को हमने बताया था की PenG प्लांट अप्रैल से शुरू हो जायेगा
TRENDING NOW
2.Infosys
IT डिपार्टमेंट से Rs 6329 करोड़ रिफंड की उम्मीद
कंपनी को आयकर विभाग से असेसमेंट ईयर 2007-08, 2015-16, 2016-17, 2018- 19 के लिए असेसमेंट ऑर्डर मिला
कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियों को भी असेसमेंट ऑर्डर मिला, इनसे 2018-19, 2021-23 असेसमेंट ईयर के लिए ब्याज सहित कुल 277 करोड़ का टैक्स मांगा गया है
3.Hindalco in focus
Hindalco के लिए अच्छी ख़बर
थाईलैंड से आयातित एल्यूमीनियम फॉयल पर बढ़ सकती है एंटी डंपिंग ड्यूटी
हिंडाल्को समेत 6 कंपनियों की अर्जी पर DGTR ने शुरू की मिड टर्म समीक्षा
4.Oriental Carbon & Chem
कंपनी के लिए अच्छी ख़बर
चीन और जापान से आयातित Inslouble Sulphur पर लग सकती है एंटी डंपिंग ड्यूटी
OCCL की अर्जी पर DGTR ने शुरू की जांच
Oriental Carbon देश में इस केमिकल की एक मात्र उत्पादक है
5.Reliance / ONGC in Focus / City gas distribution / Power / Ceramic companies in focus
सरकार ने डिफिकल्ट फील्ड के गैस के दाम में की कटौती (Domestic Natural Gas)
दाम को $9.96 प्रति mmBtu से घटाकर $9.87 प्रति mmBtu किया, Down 0.9%
डिफिकल्ट फील्ड के गैस के दाम में लगातार तीसरी बार कटौती है
6.OMC / Aviation Stocks / OSQ Stocks in focus
OMCs ने घटाए ATF के दाम
ATF कीमतों में करीब ~502.91/KLकी कटौती
नई दरें आज से लागू
19kg के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ~30.50 की कटौती
7.Order Win
Hindustan Aeronautics
कंपनी को Cochin Shipyard कोच्चि से 1173.42 करोड़ का ऑर्डर मिला
Torrent Power
कंपनी को Torrent Power Ltd -Distribution Unit से 1825 करोड़ का आर्डर मिला
8.Order Win
HG Infra
कंपनी को 51.76 MW (AC) सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम से LoA मिला
सोलर पावर प्रोजेक्ट की अनुमानित कंस्ट्रक्शन लागत 220 करोड़ रुपये है
RVNL
कंपनी को अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए Rs 303 cr के आर्डर मिले
9.Canara Bank
बैंक ने केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट में 13% हिस्सेदारी को कम करने को मंजूरी दी
IPO के जरिये हिस्सेदारी को कम किया जाएगा
RBI और Financial services डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलना बाकि
10.MOIL
मैंगनीज ओर की कीमतें 3-6% तक बढ़ाई
09:16 AM IST