TCS, BPCL, IDBI Bank, Tata Motors, Polycab समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, बनेगा तगड़ी कमाई का मौका
Stocks To Watch: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरानट के साथ खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले शेयर हैं.
Stocks To Watch: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरानट के साथ खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले शेयर हैं. TCS, BPCL, IDBI Bank, Tata Motors, Polycab समेत 10 शेयर शामिल हैं.
1.TCS
US सुप्रीम कोर्ट ने EPIC सिस्टम्स कारपोरेशन से जुड़े मामले पर कंपनी की याचिका खारिज की
पेनल्टी के तौर पे कंपनी पे $ 14 cr ( Rs 1166 cr ) का भुगतान करना होगा
TRENDING NOW
2.IDBI bank
बैंक में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने RFP रद्द किया
बिडिंग में कम इंटरेस्ट के चलते एसेट वलुएर के अपॉइंटमेंट को रद्द किया गया
जल्द नया RFP (Request For Proposal ) लाया जायेगा
3.Texmaco Rail
कंपनी ने QIP लॉन्च किया
QIP इशू साइज 750 करोड़
फ्लोर प्राइस :`135.90/Sh (On 8.7% Discount to yesterday’s close)
24 नवंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार
4.Aurobindo Pharma
सब्सिडियरी को US FDA से Ryzneuta को मंजूरी
US FDA से Chemotherapy-Induced Neutropenia के लिए Ryzneuta को मंजूरी मिली
5.BPCL
29 नवंबर को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
6.Indusind Bank
बैंक ने अखबार (Business Standard) में आई हुई शेयर प्लेड्जिंग की खबर का खंडन किया
प्रमोटर द्वारा कोई शेयर्स प्लेज नहीं की गई
प्रमोटर प्लेज 6.87% के साथ, काफी समय से कोई बदलाव नहीं
7.Jindal Stainless ~ Promoters buys stake
FPI, HYPNOS FUND Ltd sold 7.50 lakh(0.09%) shares at 529.60 per share
Promoter Group JSL OVERSEAS Ltd bought 7.50 lakh shares at 529.60 per share
JSL overseas stake raised to 11.10% from 11.01%
8.Signature Global ~ Nomura Buys stake
Non- Promoters, ASTORNE CAPITAL VCC ARVEN sold 11.07 lakh (0.8%) shares at 725.01
Public shareholder, NOMURA INDIA INVESTMENT FUND MOTHER FUND BUY 9.40 lakh shares at 726.40 per share
9.Tata Motors
Tata Technologies IPO starts today
CLSA on Tata Motors (CMP: 682)
Maintain Buy, Target raised to 841 from 803
10.Polycab
Goldman Sachs on Polycab
Initiate Buy, Target 5750
09:12 AM IST