2 साल में धुआंधार तेजी दिखाएगा ये क्वॉलिटी शेयर! ब्रोकरेज है सुपर बुलिश; 5 साल में 300% मिला रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्युरिटीज (Ventura Securities) स्वान एनर्जी के स्टॉक पर सुपर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्वान एर्जी कैपेक्स के चलते दमदार ग्रोथ हासिल करने को तैयार है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: मजबूत विदेशी संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार (15 नवंबर) को 1 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी लेकर बंद हुए. बाजार की इस तगड़ी रिकवरी में इंडस्ट्रियल सेक्टर की कंपनी स्वान एनर्जी (Swan Energy) के शेयर में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्युरिटीज (Ventura Securities) स्वान एनर्जी के स्टॉक पर सुपर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्वान एर्जी कैपेक्स के चलते दमदार ग्रोथ हासिल करने को तैयार है.
Swan Energy: ₹810 पहुंचेगा भाव
वेंचुरा सिक्युरिटीज ने स्वान एनर्जी पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 24 महीने में स्टॉक 810 के लेवल पर पहुंच जाएगा. 15 नवंबर 2023 को शेयर 432.30 के लेवल पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 88 फीसदी उछल सकता है. 2023 में अब तक शेयर करीब 39 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. बीते एक साल का रिटर्न 89 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 316 फीसदी रहा है. इस तरह लंबी अवधि में इस स्टॉक में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.
Swan Energy: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि स्वान एनर्जी अपने से अनरिलेटेड वर्टिकल्स में ग्रोथ पर फोकस है. हाल ही में स्वान एनर्जी (SWEL) ने रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (RNEL) का टेकओवर 2133 करोड़ रुपये की NCLT बिड के जरिए किया है. इसके साथ ही कंपनी ने शिप रिपेयर, बिल्डिंग एंड ब्रेकिंग में कदम रखा है. कंपनी के लिए यह एक अच्छा मौका है क्योंकि उसे एक रेडिमेड एसेट मिला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत अपनी गैस जरूरत का करीब 100 फीसदी आयातक है. SWEL की 63% होल्डिंग वाली सब्सिडियरी स्वान LNG प्राइवेट लिमिटेड ने सफलतापूर्वक 5.0 MMTPA FSRU क्षमता हासिल की है. इसमें 4.5 MMTPA की क्षमता का पहले से करार है. चूंकि यह बिजनेस मॉडल पूरी तरह take-or-pay कॉन्ट्रैक्ट पर है, इसलिए इसमें कंपनी के लिए कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव का कोई जोखिम नहीं है.
स्वान एनर्जी की सब्सिडियरी वेरिटस इंडिया ने 1800 करोड़ रुपये का निवेश दिग्घी पोर्ट पर 150 MMTPA PVC प्लांट और 360 MMTPA PMB क्षमता के लिए कर रही है. वेरिटस इंडिया में 55 फीसदी हिस्सेदारी मई 2022 में स्वान एनर्जी के खरीदी थी. इसके अलावा कंपनी का फोकस वैल्यू एडेड सर्विसेज को बढ़ाने पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:18 PM IST