₹500 से सस्ते कमाई वाले 3 Quality Stocks, सोमवार को रखें नजर; जानें शॉर्ट टर्म टारगेट
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी पहली बार 24000 के पार बंद हुआ. FII, DII दनादन खरीदारी कर रहे हैं. निवेशकों को क्वॉलिटी कंपनी पर फोकस करना चाहिए, जहां रिस्क-रिवॉर्ड हेल्दी है. पॉजिटिव मूड-माहौल वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Rishabh Instruments ,TD Power Systems और PFC Future को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Rishabh Instruments Share Price Target
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Rishabh Instruments में एक्सपर्ट ने खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 449 रुपए पर है. 470 रुपए का शॉर्ट टारगेट और 430 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 457 रुपए का हाई 420 रुपए का लो बनाया. इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी और दो हफ्ते में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इस कंपनी को सूर्योदय योजना का बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज Rishabh Instruments Ltd, TD Power Systems Ltd और PFC Fut को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/h0MaFyYLDy
TD Power Systems Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद TD Power Systems है. यह शेयर 356 रुपए के स्तर पर है. यह कंपनी भी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाती है. यह पावर और रेलवे सेक्टर को कैटर करती है. 370 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 335 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह एसी जेनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी का ऑर्डर बुक और क्लाइंट लिस्ट मजबूत है.
PFC Future Target Price
TRENDING NOW
इसके अलावा विकास सेठी ने PFC Future में भी खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह 486.65 के स्तर पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 500 रुपए और स्टॉपलॉस 480 रुपए का दिया गया है. यह कंपनी पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह काफी अट्रैक्टिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:43 AM IST