शेयर बाजार में लौटी बिकवाली! कमजोर बाजार में पोर्टफोलियो को बनाएं मजबूत, एक्सपर्ट के पसंदीदा स्टॉक्स खरीदें- जानिए TGT
Stocks to Buy: बाजार में लौटी सुस्ती के बीच अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मार्केट एक्सपर्ट ने 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है. इसकी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. बाजार में बिकवाली के चलते निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इससे पहले लगातार दो दिन से बाजार में तेजी देखने को मिली थी. बाजार में लौटी सुस्ती के बीच अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मार्केट एक्सपर्ट ने 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने TVS Electronics और DCW Ltd पर खरीदारी की राय दी है.
TVS ग्रुप का ये शेयर देगा प्रॉफिट
विकास सेठी ने TVS Electronics पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 281 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह TVS ग्रुप की कंपनी है. इसका मुख्य कारोबार प्रिंटर, कीबोर्ड, बारकोड स्कैनर, पॉइंट ऑफ सेल डिवाइसेज बनाने का है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक गुड्स बनाने वाली कंपनियों के लिए भी सर्विस सेंटर और रिपेयर सेंटर का काम कर रही है.
सरकारी नीतियों का मिलेगा फायदा
सरकार भी इसी सेक्टर को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसके जरिए PLI स्कीम का फायदा मिलती है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस तरह की कंपनियां बजट से पहले अच्छा प्रदर्शन करती हैं. क्योंकि बजट में सरकार का फोकस इस तरह के सेक्टर पर रहता है. TVS Electronics की मौजूदगी देशभर में है. कंपनी करीब 90 हजार पिनकोड को सर्व करती है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में TVS Electronics और DCW Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/qdd94qQgwL@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/xiKnuM4cGO
TVS Electronics पर ₹300 का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TVS Electronics के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. RoE 16 फीसदी का है. डेट इक्विटी रेश्यो 0.04 है. पिछले 3 साल का PAT CAGR 40 फीसदी रही. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 300 रुपए का टारगेट और 275 रुपए का स्टॉप लॉस है.
DCW के शेयर पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने कैश मार्केट से दूसरा शेयर DCW Ltd को चुना है. शेयर का भाव 49 रुपए के आसपास का है. कंपनी कारोबार सोडा हैस, कमोडिटी और स्पेश्यालिटी केमिकल बनाने का है. इसमें कॉस्टिक सोडा और PVC बनाने का कारोबार है. CPVC बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. कंपनी 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है.
सस्ते वैल्युएशन पर DCW का शेयर
DCW की क्लाइंट लिस्ट में HUL, NALCO, FINOLEX, TNPL, ASTRAL जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साथ ही कंपनी के जबरदस्त फंडामेंटल हैं. सितंबर तिमाही काफी दमदार रहा है. इसमें कंपनी का PAT 49 करोड़ रुपए का रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में केवल 19 करोड़ रुपए का था. अच्छे रिटर्न रेश्यो हैं. शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
DCW पर ₹60 का टारगेट
DCW पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. ये करीब 7-8 फीसदी हिस्सेदारी होल्ड करते हैं. उन्होंने कहा कि वे DCW के शेयर पर बुलिश हैं. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 60 रुपए का टारगेट और 45 रुपए का स्टॉप लॉस है.
03:40 PM IST