बाजार में लौटी रौनक! पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 2 स्टॉक्स, एक्सपर्ट को भी पसंद-नोट कर लीजिए TGT
Stocks to Buy: विकास सेठी ने Maharashtra Seamless पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 329 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह भारत की दिग्गज स्टील पाइप और स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में लौटी रौनक में अगर आप भी अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दो तगड़ा क्वालिटी वाले शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Indo Count और Maharashtra Seamless पर दांव लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं.
Mah Seamless पर एक्सपर्ट बुलिश
विकास सेठी ने Maharashtra Seamless पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 329 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह भारत की दिग्गज स्टील पाइप और स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी है. जोकि मुख्य तौर पर सीमलेस पाइप और ERW पाइप बनाने के लिए जानी जाती है. सेक्टर में 55% से ज्यादा का मार्केट शेयर कंपनी के पास है. हाल ही में कंपनी ने तेलंगाना में यूनाइटेड सीमलेस को NCLT के जरिए अधिग्रहण किया है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Indo Count और Maharashtra Seamless को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/EJewMPwCRt@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/lPtigadruE
कंपनी की क्लाइंट्स लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल
Maharashtra Seamless रिन्युएबल कारोबार में भी मौजूद है. साथ ही साथ रिग्स कारोबार में भी है. EBITDA में रिग्स की हिस्सेदारी बढ़ी है. कंपनी के पास दमदार ऑर्डरबुक है. RIL, NTPC, BHEL, ADANI, IOC और L&T जैसी कंपनियां क्लाइंट्स है. सितंबर तिमाही में भी कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान PAT 183 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 102 करोड़ रुपए का था.
Mah Seamless पर ₹350 का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो कम है. साथ ही कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी अच्छी खासी है. प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी हाल ही में बढ़ाई भी है. Maharashtra Seamless का शेयर अपने हाई काफी टूट चुका है. इसके अलावा 1:1 बोनस शेयर भी दिया है. ऐसे में शेयर में तेजी का अनुमान है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 350 रुपए का टारगेट और 320 रुपए का स्टॉप लॉस होगा.
टेक्सटाइल सेक्टर में Indo Count पसंद
विकास सेठी ने दूसरा शेयर टेक्सटाइल सेक्टर से पिक किया है, जोकि Indo Count का शेयर है. शेयर फिलहाल 137-138 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह भारत की दिग्गज होम टेक्सटाइल बनाने वाली कंपनी है. बेडशीट, पिलोज जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी 54 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. US एक बड़ा मार्केट है. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बजट में फोकस में रहेगा सेक्टर
Indo Count का रिटर्न ऑन इक्विटी 22%, RoA 30% है. पिछले साल कंपनी ने गुजरात हैवी केमिकल का होम टेक्सटाइल कारोबार खरीदा है. उन्होंने कहा कि पूरा टेक्सटाइल सेक्टर फोकस में है. क्योंकि बजट में सरकार का फोकस इस सेक्टर रह सकता है. क्योंकि रोजगार पैदा करने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण सेगमेंट है. ऐसे में सरकार इस सेक्टर पर फोकस कर सकती है. इसके तहत PLI स्कीम भी दिया जाता है.
टेक्सटाइल सेक्टर में आने वाली है तेजी
विकास सेठी ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर में आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है. Indo Count पर FIIs और DIIs भी काफी बुलिश हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 150 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 130 रुपए का है.
03:48 PM IST