मार्केट गुरु Anil Singhvi ने ट्रेडिंग के लिए चुने ये 3 शेयर, कहा - 2 खरीदें और 1 बेचें; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में आज 3 शेयरों को पिक किया है. इसमें 2 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली की राय दी है.
लिस्टिंग के बाद दमदार नतीजे से दौड़ेगा शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में RR Kabel का शेयर खरीदें. शेयर को 1390 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 1430, 1442 और 1455 रुपए का भाव टच कर सकता है. कंपनी ने लिस्टिंग के पहली बार नतीजे जारी किए हैं, जोकि जबरदस्त हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहद शानदार हैं.
Gland Pharma खरीदें
कैश मार्केट से ही Gland Pharma के शेयर को खरीदारी के लिए पिक किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि फार्मा स्टॉक को 1560 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर के लिए 1600, 1615 और 1630 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी का सितंबर तिमाही में जबरदस्त ऑपरेशनल परफॉर्मेंस देखने को मिला. तिमाही आधार पर अमेरिकी आय़ में 22 फीसदी की अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई. इसके चलते शेयर में री-रेटिंग देखने को मिल सकती है.
PSU स्टॉक में करें बिकवाली
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अनिल सिंघवी ने आज बिकवाली के लिए वायदा बाजार से सरकारी सेक्टर का शेयर पिक किया है. उन्होंने SAIL Fut में 89 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की राय दी है. शेयर नीचे में 85.50 और 84.25 रुपए के लेवल तक आ सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने भी शेयर पर डाउनग्रेड किया है. शेयर पर टारगेट को घटाकर 80 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 110 रुपए था.
09:01 AM IST