BHEL, Federal Bank Fut को बेचने पर बनेगा तगड़ा पैसा! जानें कहां करनी है खरीदारी
Stocks to Buy: बाजार ने 4 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन गिरावट में भी कई मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक्स को चुना है, जहां खरीदारी की जा सकती है. ये स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने हैं.
Stocks to Buy: बाजार ने 4 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन गिरावट में भी कई मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक्स को चुना है, जहां खरीदारी की जा सकती है. ये स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने हैं. Anil Singhvi के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट ने 3-4 स्टॉक्स चुने हैं. ये शेयर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के साथ दिए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने जो स्टॉक्स दिए हैं, वो वायदा बाजार से हैं और वहां बेचने की राय दी गई है. हालांकि कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जहां खरीदारी की राय दी गई है.
किन शेयरों में बनेगा पैसा?
1. कुणाल सरावगी को पसंद आए ये शेयर
Laurus Labs - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 480
Stop Loss - 460
2. राकेश बंसल इन शेयरों पर बुलिश
BHEL Fut - Sell
Target - 273.4
Stop Loss - 294
Federal Bank Fut - Sell
Target - 189
Stop Loss - 198
3. अंबरीश बलिगा को पसंद आया ये शेयर
Citi Union Bank - Buy
Target - 210
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:09 AM IST