मोहित जोशी की एंट्री से Tech Mah 8% चढ़ा, जानिए ब्रोकरेज का नया टारगेट- 18% और भाग सकता है स्टॉक
Stocks to Buy: टेक महिंद्रा ने मोहित जोशी को 5 साल के लिए MD & CEO नियुक्त किया है. जोशी का कार्यकाल 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होगा. बता दें कि टेक महिंद्रा के मौजूदा MD & CEO सीपी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को रिटायर होंगे.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. इंट्राडे में सेंसेक्स 59 हजार के अहम स्तरों के नीचे फिसल गया. बाजार की बिकवाली में IT सेक्टर का दिग्गज शेयर टेक महिंद्रा आज फोकस में है, क्योंकि शेयर 8% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. दरअसल, शेयर से जुड़ा एक अहम ट्रिगर यह है कि कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव होने वाला है. मोहित जोशी कंपनी के नए CEO होंगे, जोकि INFOSYS के CEO रह चुके हैं. स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज भी बुलिश है. साथ ही शेयर पर मौजूदा स्तरों से 18% के अपसाइड का टारगेट भी दिया है.
टेक महिंद्रा में 18% अपसाइड का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने टेक महिंद्रा (Nomura on Tech Mahindra) पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 1260 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि शुक्रवार को शेयर 1061 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मोहित जोशी को बतौर CEO नियुक्त करना स्ट्रैटेजिक चेंज अनाउंसमेंट है. जोशी के पास 22 साल का एक्सपीरियंस है. इससे पहले मोहित जोशी इंफोसिस में BFSI वर्टिकल के हेड रहे.
शेयर पर टारगेट को बढ़ाया
CLSA ने भी टेक महिंद्रा के शेयर पर रेटिंग को अपग्रेड किया है. स्टॉक पर रेटिंग को रिड्यूस से अपग्रेड करके एक्युमुलेट कर दिया है. साथ ही शेयर पर टारगेट भी बढ़ा दिया है, जिसे अब 1200 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर CLSA ने 1100 रुपए का टारगेट दिया था. सिटी ने भी टेक महिंद्रा पर टारगेट 1025 रुपए से बढ़ाकर 1120 रुपए कर दिया है. रेटिंग न्यूट्रल ही बरकरार रखा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मोहित जोशी को अपॉइंटमेंट से शेयर में निकट अवधि में एक्शन देखने को मिलेगा. हालांकि, स्टॉक का असली टेस्ट अगले कैलेंडर ईयर से होगा, जब जोशी CEO के रूप में काम करना शुरू कर देंगे.
नए CEO का अपॉइंटमेंट पॉजिटिव ट्रिगर्स
TRENDING NOW
टेक महिंद्रा पर जेपी मॉर्गन (JP Morgan on Tech Mahindra) ने भी न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही 1100 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मोहित जोशी को CEO बनाना शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर है. हालांकि, टर्नअराउंड में समय है.
टेक महिंद्रा के नए MD & CEO होंगे मोहित जोशी
टेक महिंद्रा ने मोहित जोशी को 5 साल के लिए MD & CEO नियुक्त किया है. जोशी का कार्यकाल 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होगा. बता दें कि टेक महिंद्रा के मौजूदा MD & CEO सीपी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को रिटायर होंगे. मोहित जोशी इंफोसिस के साथ 2 दशकों से ज्यादा समय से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने कंपनी के सेल्स ऑपरेशन और ट्रांसफॉर्मेशन को संभाला. साथ ही कंपनी में सभी बड़ी डील्स के एग्जीक्यूटिव इन-चार्ज भी रहे. Infosys से पहले मोहित जोशी ने ABN AMRO और ANZ Grindlays में कॉर्पोरेट और इन्वेस्टमेंट बैंक में काम किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST