Stocks to buy: ब्रोकरेज ने 28% तक रिटर्न के लिए गुजरात गैस, Zee एंटरटेनमेंट और Castrol India में दी BUY की सलाह; जानें टारगेट
Stocks to buy: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के आधार पर शेयरखान ने गुजरात गैस, कैस्ट्रोल इंडिया और जी एंटरटेनमेंट में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से इन स्टॉक्स में 28% तक तेजी का अनुमान लगाया गया है.
Stocks to buy: कंपनियों की तरफ से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. कंपनियों के प्रदर्शन के आधार पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों के लिए तीन अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को निवेश के लिए चुना है. इन शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश का सलाह दी गई है. इन स्टॉक्स के नाम Gujarat Gas, Zee Entertainment और Castrol India है. वर्तमान स्तरों से इन स्टॉक्स में 28 फीसदी तक तेजी का अनुमान लगाया गया है. आइए ब्रोकरेज की रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं और टारगेट प्राइस समेत अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर गौर करते हैं.
Zee Entertainment target price
Zee Entertainment के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 276 रुपए का रखा है. बुधवार को यह शेयर 214.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 28 फीसदी (Zee Entertainment target price) से ज्यादा है. दिसंबर तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर फ्लैट 2111.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA सालाना आधार पर 29.7 फीसदी गिरकर 338 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन सुधार के साथ 16 फीसदी रहा. ZEE5 के रेवेन्यू में तेजी रही , जबकि Zee Music के वीडियोज व्यू में बंपर तेजी दर्ज की गई.
Castrol India target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Castrol India के लिए टारगेट प्राइस 140 रुपए का रखा गया है. बुधवार को यह शेयर 119.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 17 फीसदी (Castrol India target price) ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा, जबकि वॉल्यू में गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में PAT 193 करोड़ रुपए रहा. कंज्यूमर व्हीकल सेगमेंट से मांग कमजोर रही. इंडस्ट्रियल डिमांड में भी कमी आई जिसके कारण वॉल्यूम अनुमान से 8 फीसदी कमजोर रहा. कंपनी का ग्रॉस और EBITDA, दोनों मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा.
Gujarat Gas target price
Gujarat Gas में भी खरीद की सलाह है और इसके लिए टारगेट प्राइस 560 रुपए का दिया गया है. गुजरात गैस का शेयर 483 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस इससे करीब 16 फीसदी (Gujarat Gas target price) ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा. PAT तिमाही आधार पर 8 फीसदी गिरकर 371 करोड़ रहा. यह अनुमान से कमजोर है, लेकिन EBITDA मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST