RIL, ICICI Bank के स्टॉक में आ सकता है 27% तक का तगड़ा उछाल, दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश
Stocks to buy: दिसंबर तिमाही में शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ICICI Bank और रिलायंस में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 25-30 फीसदी तक के उछाल की उम्मीद है. जानिए दोनों स्टॉक के लिए क्या टारगेट दिया गया है.
Stocks to buy: सप्ताह के अंत में कई कंपनियों के नतीजे आए. कई कंपनियों का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा, जबकि कई कंपनियों ने बाजार के जानकारों को निराश किया है. तीसरी तिमाही के रिजल्ट के आधार पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ICICI Bank और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश की सलाह दी है. दोनों का रिजल्ट बाजार के अनुमान से बेहतर है. ब्रोकरेज ने दोनों में खरीदारी की सलाह दी है.
रिलायंस का रिजल्ट कैसा रहा
दिसंबर तिमाही में रिलायंस का रिजल्ट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35247 करोड़ रहा. तिमाही आधार पर इसमें 13 फीसदी की तेजी रही. रीटेल और टेलीकॉम बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा. Reliance की इनकम में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 217164 करोड़ रही. प्रॉफिट यानी PAT में 15.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 15792 करोड़ रहा. मार्जिन 13.6 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी हो गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.9 फीसदी के उछाल के साथ 35247 करोड़ रहा.
रीटेल और जियो बिजनेस का प्रदर्शन
रीटेल सेगमेंट के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 9 फीसदी की तेजी रही. मार्जिन 32 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 7.7 फीसदी रहा. रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की तेजी रह. टेलीकॉम बिजनेस Jio की बात करें तो तिमाही आधार पर मार्जिन में 80 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही और यह 50.3 फीसदी रहा. EBITDA में 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया या और यह 12519 करोड़ रहा. APRU यानी पर यूजर ऐवरेज प्राइस 178 रुपए रहा, जिसका अनुमान 179 रुपए का था. ऑयल टू केमिकल बिजनेस की बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 16 फीसदी की तेजी रही और यह 13926 करोड़ रहा. पेट्रोकेमिकल बिजनेस में कमजोरी के कारण यह रिजल्ट प्रदर्शन के अनुरूप नहीं रहा.
Reliance target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलायंस में खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टारगेट प्राइस 3050 रुपए का रखा गया है. 0.75 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2460 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2856 रुपए और न्यूनतम स्तर 2180 रुपए है. टारगेट प्राइस 25 फीसदी से ज्यादा है.
ICICI Bank के लिए टारगेट प्राइस
ICICI Bank में भी खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 1120 रुपए का दिया गया है. आधे फीसदी की मजबूती के साथ यह शेयर 880 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 958 रुपए और न्यूनतम स्तर 642 रुपए है. टारगेट प्राइस 27 फीसदी से ज्यादा है. कमाई में सालाना आधार पर 34 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी की तेजी रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (q-o-q ) में 34 bps का सुधार आया और यह 4.65 फीसदी रहा. ग्रॉस NPA घटकर 3.07 फीसदी और नेट एनपीए घटकर 0.55 फीसदी रहा. यह तिमाही आधार पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:36 AM IST