Stocks to buy: आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इन 5 स्पेशल केमिकल स्टॉक में दी है खरीदारी की सलाह, 78% तक मिलेगा रिटर्न
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज का मानना है कि केमिकल कंपनियां आउट परफॉर्म करने वाली हैं. इन कंपनियों के प्रॉफिट और अर्निंग पर शेयर में तेजी की उम्मीद है. Chemplast Sanmar में करीब 80 फीसदी की तेजी का अनुमान है.
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities का मानना है कि केमिकल कंपनियां आउट परफॉर्म करने वाली हैं. इन कंपनियों के EPS यानी अर्निंग पर शेयर में तेजी आएगी. ब्रोकरेज ने कहा कि हमारे केमिकल कवरेज यूनिवर्स के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.3 फीसदी की तेजी आ सकती है. हालांकि, तिमाही आधार पर मामूली गिरावट संभव है. ग्रॉस प्रॉफिट में 22.7 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया गया है. ब्रोकरेज ने गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स, चेमप्लास्ट सनमर, EPL, तत्व चिंतन और फिलिप्स कार्बन ब्लैक में खरीदारी की सलाह दी है.
Gujarat Fluorochemicals के लिए टार्गेट प्राइस
Gujarat Fluorochemicals के लिए टार्गेट प्राइस 4270 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 3992 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके अर्निंग पर शेयर में 63.2 फीसदी की तेजी का अनुमान है.
Tatva Chintan के लिए टार्गेट प्राइस
Tatva Chintan शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 2730 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 2479 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2977 रुपया और न्यूनतम स्तर 2033 रुपया है.
EPL के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPL में भी खरीदारी की सलाह है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 225 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 160 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 147 रुपए और उच्चतम स्तर 246 रुपए है. इस साल इस शेयर में अब तक 23 फीसदी की गिरावट आई है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा है.
Chemplast Sanmar के लिए टार्गेट प्राइस
Chemplast Sanmar के लिए टार्गेट प्राइस 725 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 408 रुपए पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 382 रुपया और उच्चतम स्तर 826 रुपए है. इस साल इस शेयर में अब तक 26 फीसदी की गिरावट आई है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 78 फीसदी ज्यादा है.
PCBL के लिए टार्गेट प्राइस
PCBL में भी भी खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 170 रुपया रखा गया है. आज यह शेयर 136 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 154 रुपया और न्यूनतम स्तर 89 रुपया है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है.
05:43 PM IST