Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने बीते हफ्ते इन तीन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, मिलेगा 25% तक बंपर रिटर्न
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म बीएनपी परिबास ने बीते सप्ताह आईटीसी, एक्सिस बैंक और हैवल्स इंडिया में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में 25 फीसदी तक की तेजी संभव है. इन शेयरों में 25 फीसदी तक की तेजी संभव है.
Stocks to buy: सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी हैं. अच्छे परिणाम के कारण बाजार में तेजी है. शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बाजार में रौनक दिखाई दी. सोमवार को भी दिवाली के कारण बाजार बंद रहेगा, हालांकि शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के चलते बाजार खुलेगा. निवेशक उस दिन शुभ खरीदारी करते हैं. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने बीते हफ्ते तीन स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस
रिजल्ट के बाद Axis Bank के शेयर में शुक्रवार को बंपर तेजी रही. सप्ताह के आखिरी दिन इसमें साढ़े नौ फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ब्रोकरेज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1130 रुपए का रखा है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी से ज्यादा है. Morgan Stanley ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Goldman Sachs ने टारगेट 1007 से बढ़ाकर 1053 रुपए कर दिया है. HSBC ने 1075 रुपए और ICICI Securities ने 1130 रुपए का टार्गेट दिया है.
Havells India के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने Havells India के लिए टार्गेट प्राइस 1435 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज ने पहले इसका टार्गेट 1385 रुपए का रखा था. शुक्रवार को यह शेयर 1166 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
ITC के लिए टार्गेट प्राइस
ITC में भी खरीद की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 400 रुपए का रखा गया है. शुक्रवार को यह शेयर 345 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वर्तमान के मुकाबले यह 16 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक का वैल्युएशन अभी भी कम है. कंपनी के रेवेन्यू में सिगरेट और FMCG सेगमेंट का योगदान अच्छा है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसके लिए टार्गेट 405 रुपए, आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने 400 रुपए का टार्गेट रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने 400 रुपए का टार्गेट रखा है.
01:30 PM IST