बाजार खुलते ही खरीदें ये 5 स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Top-5 Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार मंगलवार को तेज देखने को मिल सकती है. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. ऐसे सेंटीमेंट में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं.
Top-5 Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार मंगलवार को तेज देखने को मिल सकती है. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. ऐसे सेंटीमेंट में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट और 5 Paisa रुचित जैन ने आज 5 शेयरों में खरीदारी की राय है. इन शेयरों में ONGC, Hero MotoCorp, Graphite India, Federal Bank, Glenmark Pharma नाम शामिल हैं.
1. मार्केट एक्सपर्ट रुचित जैन ने कहा कि ONGC में आज खरीदारी करें. शेयर पर 190 और 200 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि शेयर इन लेवल पर 6 महीने तक पहुंच सकता है. शेयर 175.15 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
2. उन्होंने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर 3000 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 2850 रुपए का स्टॉपलॉस है. शेयर कल 2930.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी आज नई Karizma XMR लॉन्च करेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3. एक्सपर्ट ने Graphite India के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर 500 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 465 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. बता दें कि शेयर 475.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
4. रुचित जैन ने खरीदारी के लिए Federal Bank के शेयर को पसंद किया है. इसके लिए 150 रुपए का टारगेट है. साथ ही 139 रुपए का स्टॉपलॉस है. शेयर कल 144.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
5. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Glenmark Pharma को पसंद किया है. शेयर को 759 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर आगे 790 रुपए का टारगेट है. कल शेयर 767 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:08 AM IST