इस बैंकिंग शेयर में मिल सकता है 18% रिटर्न, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; 5 साल में मिला 100% रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक लंबी पारी के लिए तैयार है. FY25 से बैंक की अर्निंग्स ग्रोथ रफ्तार पकड़ सकती है. लॉन्ग टर्म में शेयर की परफॉर्मेंस दमदार रही है.
Banking Stocks to Buy
Banking Stocks to Buy
Stocks to Buy: एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयर की रेटिंग ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड कर 'BUY' की है. इसका असर शुक्रवार (18 अगस्त) के कारोबारी सेशन में देखने को मिल रहा है. शुरुआती सेशन में बैंक शेयर में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक लंबी पारी के लिए तैयार है. FY25 से बैंक की अर्निंग्स ग्रोथ रफ्तार पकड़ सकती है. लॉन्ग टर्म में शेयर की परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते 5 साल में अब तक रिटर्न करीब 105 फीसदी है.
AU Small Finance Bank: ₹825 है नया टारगेट
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने AU Small Finance Bank के स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 825 रुपये रखा है. 17 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 698 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 105 फीसदी के आसपास रहा है. 25 अगस्त 2018 को शेयर का भाव 350 रुपये पर था.
AU Small Finance Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक और मिड कैप बैंकिंग स्पेस में मजबूत स्थिति बनाई है. बिजनेस में दमदार निवेश किया है. अलग-अलग क्षेत्रों में बैंक विस्तार कर रहा है. साथ ही ग्राहकों को डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट ऑफर कर रहा है.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए कम्पाउंडर साबित होगा. मार्जिन्स और हाई कामकाजी खर्च के चलते शेयर हाल के महीनों में करीब 12 फीसदी करेक्ट हुआ है. नियर टर्म में मार्जिन्स का असर शेयर की परफॉर्मेंस पर देखने को मिल सकता है. FY25 से अर्निंग्स ग्रोथ देखने को मिल सकती है. सालाना आधार पर यह 35 फीसदी रह हो सकती है. FY24 में 22 फीसदी (YoY) ग्रोथ रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:57 AM IST