Stocks to Buy: स्टील सेक्टर का ये शेयर दिलाएगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज को भी पसंद-नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक APL Apollo tubes के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1400 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट है. शेयर 9 जनवरी को 1,112.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद 9 जनवरी को अच्छी खरीदारी देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह ग्लोबल संकेत रहे. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में तेजी रही. घरेलू मार्केट में प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सवा-सवा परसेंट की तेजी की तेजी के साथ बंद हुए. ऐसे बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लंबी अवधि के लिए दमदार क्वालिटी का शेयर चुना है.
ब्रोकरेज हाउस को स्टील सेक्टर का ये शेयर
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक APL Apollo tubes के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1400 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट है. शेयर 9 जनवरी को 1,112.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर बीते 6 महीने में 25% का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, शेयर शॉर्ट टर्म में करेक्ट हो चुका है.
कंपनी के पास दमदार डिस्ट्रिब्युटर्स नेटवर्क
भारतीय स्ट्रक्चरल ट्यूब मार्केट FY30 तक करीब 22 MMT तक पहुंचना का अनुमान है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के लिए काफी मौके हैं. क्योंकि कंपनी क्षमता बढ़ाएगी. इसका फायदा आगे आने वाले दिनों में मिलेगा. APAT का डिस्ट्रिब्युटर्स करीब 800 के आसपास है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दमदार फंडामेंटल वाला स्टॉक
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक FY22-25 के दौरान रेवेन्यू CAGR 16%, EBITDA CAGR 24%, PAT CAGR 31% रहने का अनुमान है. साथ ही हाई मार्जिन प्रोडक्ट्स और VAP का शेयर बढ़ने से मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा.
10:03 PM IST