₹105 का लेवल टच करेगा ये बैंक शेयर, ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह; 1 साल में 100% से ज्यादा मिला रिटर्न
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Equitas Small Finance Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक कि एसेट क्वॉलिटी में आगे सुधार की उम्मीद है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to Buy: बैंकिंग सेक्टर के इक्विटॉस स्माल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है. बैंकिंग सेक्टर के इस मिड कैप शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों की वेल्थ दोगुनी कर दी है. दमदार ग्रोथ आउटलुक के चलते यह शेयर आगे भी निवेशकों को तगड़ी कमाई कराने को तैयार है. दमदार ग्रोथ के चलते शेयर की लगातार री-रेटिंग हो रही है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक की एसेट क्वॉलिटी में आगे सुधार की उम्मीद है. 26 जून 2023 को Equitas Small Finance Bank का शेयर 3.6 फीसदी उछलकर 85 रुपये पर बंद हुआ.
₹105 का लेवल टच करेगा शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटॉस स्माल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank- EQUITASB) के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टागरेट प्राइस 105 रुपये रखा है. मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 23-24 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. इस स्माल फाइनेंस बैंक ने बीते एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. एक साल (26 जून तक) में शेयर 115 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. इसका मतलब कि जून 2022 में इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू आज 2 लाख से ज्यादा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,462.47 करोड़ रुपये रहा.
क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Equitas Small Finance Bank की एसेट क्वालिटी में आगे सुधार आएगा. अनुमानित रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2 फीसदी से ज्यादा बना रहेगा. FY23 में बैंक ने दमदार मुनाफा दर्ज किया. मार्जिन्स में लगातार मजबूत, अच्छी लोन ग्रोथ और नियंत्रित क्रेडिट लागत से कंपनी के मुनाफे को सपोर्ट मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, बैंक का फोकस डायवर्सिफाइड लोन बुक पर है. स्माल बिजनेस लोन के साथ ऑटो लोन, माइक्रोफाइनेंस और हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. इससे FY23-25 के दौरान लोन में 27% CAGR रह सकता है. बैंक के फ्रैंचाइजी मॉडल में दमदार ग्रोथ है. 4QFY23 का GNPA/NNPA रेश्यो घटकर 2.8%/1.2% पर आ गया. FY25 तक PCR बढ़कर 70 फीसदी हो सकता है. हमारा अनुमान है कि FY25 के दौरान 2.1%/16.7% का RoA/RoE रह सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 PM IST