Stock to Buy: ऑटो सेक्टर का ये स्टॉक दे सकता है 48% का मोटा रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताई मुनाफे वाले स्ट्रैटेजी-जानें TGT
M&M की नई सब्सिडियरी Last Mile Mobility में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) ने करीब 600 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है. इसके चलते ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. मार्केट में गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के चलते भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें ऑटो सेक्टर का शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा है, जो फोकस में है. कंपनी की नई सब्सिडियरी Last Mile Mobility में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) ने करीब 600 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है. इसके चलते ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है. इसके मुताबिक निवेशकों को करीब 48% तक का तगड़ा रिटर्न मिलेगा. BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 1165 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
JP Morgan on M&M
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेय पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 1520 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए फंड जुटाना जारी रह सकती है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी 3 व्हीलर के EV सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति को बरकरार रखा है. इस सेगमेंट जोरदार ग्रोथ भी देखने को मिल रही है. फरवरी, 2023 तक 7.4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसमें ई-रिक्शा शामिल नहीं है.
Morgan Stanley on M&M
ऑटो सेक्टर के इस दिग्गज स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की राय को बरकरार रखा है. New Last Mile Mobility में IFC ने करीब 7.3 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. IFC 6020 Cr रुपए के वैल्यूएशन पर निवेश करेगी. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1472 रुपए का टारगेट दिया है.
Nomura on M&M
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 1718 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए कंपनी का Last Mile Mobility बिजनेस पूरी तरह सपोर्ट करेगा. इसमें IFC करीब 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. नई कंपनी का वैल्युएशन FY23 EV/Sales 2.5x रह सकता है.
M&M शेयर का प्रदर्शन
कमजोर बाजार में भी M&M का शेयर हल्की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर महीनेभर में करीब 11 फीसदी तक टूट चुका है. शेयर ने 6 महीने की अवधि में करीब 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर 52-वीक हाई 1,396 रुपए है, जो इसी साल 16 फरवरी को छुआ था.
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 57900 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 17100 के अहम स्तरों से नीचे फिसल गया है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों से भी दबाव बना रहा है. बता दें कि आज यूरोप के बाजार कमजोर खुले. DAX, CAC और FTSE में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. इससे पहले सुबह US FED के रेट हाइक से दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली देखने को मिली, जिसमें भारतीय शेयर बाजार भी शामिल रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:04 PM IST