पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने LT Foods को चुना, 1 महीने में 30% का रिटर्न; जानें अगला टारगेट
एक्सपर्ट का मानना है कि अगर Nifty 19200 का स्तर तोड़ता है तो इसमें 18600 के स्तर तक करेक्शन संभव है. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने LT Foods को और लॉन्ग टर्म के लिए महारत्न कंपनी GAIL को चुना है.
लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 137 अंकों की तेजी के साथ 65539 और निफ्टी 19465 अंकों पर बंद हुआ. आज की तेजी में इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का बड़ा योगदान रहा. DII ने 2406 करोड़ रुपए और FII ने 723 करोड़ रुपए की खरीदारी की. अल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC, Tata Motors सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे.
Nifty के लिए 19200 का स्तर महत्वपूर्ण
बाजार के आउटलुक को लेकर मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि निफ्टी के लिए 19200 का स्तर टेक्निकल आधार पर काफी महत्वपूर्ण है. ऊपरी स्तर पर 19700 का स्तर पर बड़ा अवरोध दिख रहा है. बाजार फिलहाल रेंज में रहने की उम्मीद है. अगर निफ्टी ने 19200 का स्तर तोड़ा तो इसमें 18600 के स्तर तक करेक्शन देखा जा सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी की पूरी उम्मीद है. निवेशकों को अभी स्टॉक स्पेसिफिक रहना चाहिए.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati @AnilSinghvi_ @nitinmurarkasmc @s_sedani05
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 16, 2023
https://t.co/TrPn8G81kV
LT Foods share price target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए एलटी फूड्स लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 177 रुपए (LT Foods share price) के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 194 रुपए और लो 88 रुपए है. 170 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 184 रुपए का टारगेट होगा. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. मार्जिन बढ़कर 12 फीसदी पर आ गया है. वॉल्यूम और मार्केट शेयर बढ़ा है. कंपनी का रीटेल आउटलेट भी बढ़ा है.
LT Foods share performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते कुछ समय में इस स्टॉक ने बंपर तेजी दिखाई है. एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, इस साल अब तक 53 फीसदी, 1 साल में 94 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 205 फीसदी है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है.
GAIL share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए गेल इंडिया को चुना है. यह शेयर अभी 114 रुपए (GAIL India Share Price) के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 123 रुपए और लो 83 रुपए है. एक्सपर्ट का लॉन्ग टर्म टारगेट 132 रुपए का है. यह कंपनी गैस ट्रांसमिशन और पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस में है. 12500 किलोमीटर की नैचुरल गैस पाइपलाइन है. 2300 किलोमीटर का LPG गैस पाइपलाइन है. FY2024 में 10200 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान है. आने वाले सालों में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26% CAGR रहने की उम्मीद है. बता दें कि यह एक महारत्न कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:33 AM IST