Stocks to buy: फिर से झूमेगा बाजार, ICICI Securities ने इन पांच शेयरों में दी है खरीदारी की सलाह, 75% तक रिटर्न
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने बीते सप्ताह कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, ऑयल इंडिया समेत पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में 75 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा.
Stocks to buy: शेयर बाजार में इस समय उतार-चढ़ाव जारी है. फेडरल रिजर्व की तरफ से अग्रेसिव होकर इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी और रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर हुआ है. सितंबर तिमाही के रिजल्ट की शुरुआत होने वाली है. माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में बाजार में थोड़ी स्थिरता आएगी और निफ्टी 18100 की तरफ रुख करेगा. जानकारों का कहना है कि अगर बाजार में गिरावट आती है तो इसका फायदा उठाना चाहिए और घबराने की जरूरत नहीं है. 16500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. इससे नीचे फिसलने पर ही ट्रेंड में किसी तरह का बदलाव आएगा. ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी गई है. ICICI Securities ने बीते हफ्ते पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें बंपर कमाई के मौके हैं.
Coal India के लिए टार्गेट प्राइस
ICICI Securities ने Coal India के लिए टार्गेट प्राइस 294 रुपए का रखा है. इसमें खरीदारी की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 28 फीसदी ज्यादा है. प्रोडक्शन बढ़ने से कंपनी का ऑपरेशनल ग्रोथ अच्छा है. डिमांड में तेजी देखी जा रही है. डीजल की कीमत में गिरावट से कंपनी के प्रॉफिट में उछाल आएगा. बीते हफ्ते इस शेयर में 8.22 फीसदी की तेजी आई है.
Phoenix Mills के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Phoenix Mills में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1638 रुपए है. बीते हफ्ते यह शेयर 1451 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है. यह शेयर अभी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. इस साल इस शेयर में अब तक 48 फीसदी और बीते हफ्ते 3.76 फीसदी का उछाल आया है.
Indian Oil के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑयल एंड गैस सेक्टर को लेकर आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर असर होगा. रिटेल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में पिछले पांच महीने से बदलाव नहीं हुआ है. 1 जुलाई को सरकार ने विंडफॉल टैक्स लागू किया था जो अभी तक लागू है. ब्रोकरेज ने IOCL यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 95 रुपए है. बीते हफ्ते यह शेयर 67 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान से 42 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 94.33 रुपया है.
OIL India के लिए टार्गेट प्राइस
OIL India में खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 328 रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 188 के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले करीब 75 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 306 रुपया है. बीते एक हफ्ते में इसमें करीब 8 फीसदी की तेजी आई है.
Torrent Pharma के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Torrent Pharmaceuticals के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1769 रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 1572 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1649 रुपया है. बीते हफ्ते यह शेयर फ्लैट रहा.
09:53 AM IST