Stocks to Buy: तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक? नतीजों से पहले लगाएं दांव, ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह
Stocks to Buy: दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजों का अनुमान जारी करते हुए ICICI डायरेक्ट ने कहा है कि इन कंपनियों के मार्जिन्स, मुनाफा और एबिटडा का ग्रोथ आउटलुक बेहतर हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स के दम पर सेक्टर स्पेशिफिक एक्शन दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कंपनियों के अर्निंग्स सीजन शुरू हो गए हैं. नतीजों से पहले कई सेक्टर और स्टॉक बेहतर आउटलुक के दम पर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI Direct ने हॉस्टिपल्स स्टॉक्स के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के प्रीव्यू जारी किए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में हॉस्टिपल्स में जिस तरह का मोमेंटम शुरू हुआ वो बना हुआ है. ऑक्युपेंसी लेवल पिछले तिमाही के लेवल पर है. ICICI डायरेक्ट ने कहा है कि इन कंपनियों के मार्जिन्स, मुनाफा और एबिटडा का ग्रोथ आउटलुक बेहतर हैं. इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudalaya), शालबी (Shalby), एस्टर डीएम (Aster DM) और हेल्थकेयर ग्लोबल (Healthcare Global) शामिल है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI Direct का कहना है कि पहली तिमाही (Q1FY23) से जिस तरह का मोमेंटम हॉस्पिटल्स में बना है, उसे बनाए रखने के लिए वो तैयार हैं. इन-पेशेंट वॉल्यूम बढ़ने से मोमेंटम को रफ्तार मिल सकती है. इसके अलावा, इलेक्टिव सर्जरी में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, कोविड के चलते इलेक्टिव सर्जरी के फैसले टाल दिए गए थे, वहां से अब डिमांड देखने को मिल रही है. वहीं, कोविड के बाद कई तरह की दिक्कतें सामने आई हैं और इंटरनेशनल पेशेंट की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अलग-अलग मैनेजमेंट कमेंट्री में कहा जा रहा है कि इंटरनशेनल पेशेंट की तादाद प्री-कोविड लेवल का 85- 90% हो चुका है.
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि हॉस्पिटल्स Q1FY23 की परफॉर्मेंस को दूसरी तिमाही में भी बनाए रखेंगे. I-Direct hospitals universe का रेवेन्यू ग्रोथ दूसरी तिमाही में 5.3 फीसदी बढ़कर 8529.1 करोड रुपये हो सकता है. कंपनियों के हिसाब से देखें, तो नारायण हृदयालय की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर करीब 8 फीसदी और अपोलो हॉस्पिटल्स की करीब 7 फीसदी रह सकती है. वहीं, एस्टर डीएम की रेवेन्यू ग्रोथ 2.4 फीसदी, हेल्थकेयर ग्लोबल की 6 फीसदी और शालबी की एक फीसदी (QoQ) रह सकती है.
TRENDING NOW
I-direct हॉस्पिटल यूनिवर्स में शामिल इन अस्पतालों का EBITDA करीब 20 फीसदी (QoQ) बढ़कर 1308 करोड़ रुपये हो सकता है. EBITDA मार्जिन्स में 192 बीपीएस का इजाफा हो सकता है और यह तिमाही आधार पर बढ़कर 15.3 फीसदी रह सकता है. कंपनियों के नजरिए से देखें तो एस्टर डीएम की एबिटडा मार्जिन् ग्रोथ 406 बेसिस प्वाइंट और अपोलो हॉस्पिटल्स की 119 बीपीएस बढ़ सकती है. इन हॉस्पिटल्स का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट (PAT) तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 538.6 करोड़ रुपये रह सकता है.
किस शेयर में क्या करें?
Apollo Hospitals
टारगेट: 5,080
रेटिंग: Buy
CMP: 4340.60
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Narayana Hrudalaya
टारगेट: 800
रेटिंग: Buy
CMP: 711.65
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
Shalby
टारगेट: 150
रेटिंग: Buy
CMP: 131.90
अनुमानित रिटर्न: 14 फीसदी
Aster DM
टारगेट: 250
रेटिंग: Buy
CMP: 255
Healthcare Global
टारगेट: 345
रेटिंग: Buy
CMP: 297.55
अनुमानित रिटर्न: 16 फीसदी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:14 PM IST