₹1250 टच करेगा शराब बनाने वाली कंपनी का स्टॉक; ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, होगा तगड़ा फायदा
Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास ग्लोबल ब्रांड्स का दमदार पोर्टफोलियो है. इसके अलावा नए लॉन्चेज और इनोवेशंस का आने वाले समय में कंपनी को फायदा होगा. 2023 में अब तक शेयर करीब 27 फीसदी का अच्छा रिटर्न दे चुका है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: देश की प्रमुख अल्कोहल ब्रेवरीज बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के स्टॉक में सोमवार (18 दिसंबर) को 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा. लंबी अवधि में यह स्टॉक तगड़ा मूवमेंट दिखा सकता है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने इस लिकर स्टॉक पर लंबी अवधि से निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास ग्लोबल ब्रांड्स का दमदार पोर्टफोलियो है. इसके अलावा नए लॉन्चेज और इनोवेशंस का आने वाले समय में कंपनी को फायदा होगा. 2023 में अब तक शेयर करीब 27 फीसदी का अच्छा रिटर्न दे चुका है.
United Spirits: ₹1250 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर 1250 रुपये टारगेट दिया है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,103 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 13-14 फीसदी उछल सकता है. इस साल अब तक शेयर का रिटर्न 27 फीसदी के आसपास रहा है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स भारत की प्रमुख अल्कोहलिक ब्रेवरीज कंपनी है. यह ग्लोबल लीडर डियाजियो पीएलसी की सब्सिडियरी है. कंपनी जॉनी वॉकर, ब्लैक डॉग, ब्लैक एंड व्व्हाइट, वैट69, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज जैसे प्रीमियम लिकर ब्रांड्स की बिक्री करती है.
United Spirits: ₹1250 का लेवल करेगा टच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बढ़ी डिस्पोजल इनकम और एस्पायरेशन के चलते प्रीमियमाइजेशन का फायदा कंपनी को मिलेगा. लिकर कंपनियों के लिए यह सबसे अहम थीम है. अलग-अलग कैटेगरी में नए लॉन्चेंज और इनोशन, रिनोवेशन का कंपनी को फायदा होगा. चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अल्को-ब्रेवरीज मार्केट है. इंडिया मेड फॉरेन लिकर (IMFL) का लिकर सेगमेंट में दबदबा है. इसमें 92 फीसदी कंजम्प्शन अल्कोहल ब्रांड का है. जबकि 8 फीसदी बीयर और 0.1 फीसदी कंजम्प्शन वाइन का है. FY23-25 के दौरान 9%/22%/11% CAGR से Revenues/EBITDA/PAT रह सकता है. स्टॉक की वैल्यू 1250 रुपये (65x FY25E P/E multiple) है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:38 PM IST