बाजार से होगी तगड़ी कमाई! सिर्फ 3 महीने में इन 2 स्टॉक्स में मिल सकता है बढ़िया रिटर्न, Buy की सलाह; चेक करें TGT
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने 2 स्टॉक्स में पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार सोमवार (10 अक्टूबर 2022) को गिरावट के साथ बंद हुए. आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में रहे. बदलते ग्लोबल सेंटीमेंट्स के दम पर बीते कुछ दिनों में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी. उतार-चढ़ाव के इस दौर में टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने 2 स्टॉक्स में पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इनमें हिडलबर्ग सीमेंट इंडिया (Heidelberg cement India) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (Krishna Institute Of Medical Sciencs Ltd) हैं. इन तीनों शेयरों में 18 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Heidelberg cement India
रेटिंग: Buy
टारगेट: 215, 235
स्टॉप लॉस: 174
CMP: 199
टाइम फ्रेम: 3 महीने तक
अनुमानित अपसाइड: 18 फीसदी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज की राय: HDFC सिक्युरिटीज का कहना है कि डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक में बुलिश पैटर्न दिखाई दे रहा है. टेक्निकल डेटा के आधार पर हिडलबर्ग सीमेंट में खरीदारी की सलाह है. मौजूदा भाव 200 के आसपास है. एवरेजिंग 185 पर करनी है. स्टॉक में ऊपर की तरफ 215 और 235 का टारगेट है. स्टॉपलॉस 174 रखना है.
Krishna Institute Of Medical Sciencs Ltd (KIMS)
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1578,1670
स्टॉप लॉस: 1318
बाइंग रेंज: 1430-1450
CMP: 1,470.25
टाइम फ्रेम: 3 महीने तक
अनुमानित अपसाइड: 13 फीसदी
ब्रोकरेज की राय: HDFC सिक्युरिटीज का कहना है कि 30 सितंबर को शेयर ने 1574 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. भाव के साथ-साथ वॉल्यूम में भी उछाल आया है. वीकली चार्ट पर MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स बुलिश हुए हैं. शेयर सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है. इससे बुलिश ट्रेंड के संकेत मिलते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश/ट्रेडिंग की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:06 PM IST