Stocks to buy: एक हफ्ते में 65% उछला यह स्मॉलकैप स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें कहां तक जा सकता है भाव
Stocks to buy: फंडामेंटल आधार पर ब्रोकरेज ने BF Investment Limited में खरीद की सलाह दी है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 65 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के असेट की वैल्यु इसके मार्केट कैप से डबल है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में इस समय भारी उठा-पटक है. कई सारे डोमेस्टिक और ग्लोबल फैक्टर्स के कारण वोलाटिलिटी बहुत ज्यादा है. ऐसे में निवेशकों को ट्रेडिंग की जगह निवेश की सलाह दी जाती है. जब आप किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स का सुझाव होता है कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत होना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर स्मॉलकैप कंपनी BF Investment Limited में निवेश की सलाह दी है. इस स्टॉक में महज एक हफ्ते में 65 फीसदी का उछाल आया है. आइए ब्रोकरेज की रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
आज इस स्टॉक में आया 20 फीसदी का उछाल
HDFC Securities ने इस स्मॉलकैप कंपनी के लिए 803 रुपए का टारगेट (BF Investment target price) दिया है. यह टारगेट अगली चार तिमाही यानी 12 महीने के लिहाज से है. आज इस स्टॉक में 20 फीसदी का उछाल आया है और यह 520 रुपए के स्तर पर अपर सर्किट के साथ है. यह 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है, जबकि न्यूनतम स्तर 235.70 रुपए का है. बीते सात कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में लगातार तेजी देखी जा रही है. इन सात कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 307 रुपए से बढ़कर 520 रुपए पर पहुंचा है. इस तरह इसमें करीब 70 फीसदी की तेजी आई है.
स्टॉक का ओवरऑल परफारमेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BF Investment स्टॉक के ओवरऑल परफारमेंस की बात करें तो बीते एक हफ्ते में करीब 65 फीसदी, एक महीने में 42 फीसदी, तीन महीने में करीब 87 फीसदी, इस साल अब तक 78 फीसदी , बीते एक साल में 52 फीसदी और तीन साल में 62 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डीलिस्टिंग से होगा निवेशकों को फायदा
ब्रोकरेज ने 6 फरवरी के स्टॉक की कीमत के आधार पर अपनी यह रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि BF Investment Limited ने Kalyani Group की कंपनियों में रणनीतिक निवेश किया है. कंपनी की मुख्य कमाई कल्याणी ग्रुप की तरफ से घोषणा किया जाने वाला डिविडेंड है. फाइनेंशियल असेट्स के आधार पर इस स्टॉक की जो उचित कीमत होनी चाहिए, उस आधार पर यह 80 फीसदी कम है. कल्याणी ग्रुप ने इस स्टॉक को डीलिस्ट करने का फैसला किया था जो असफल रहा. अगले एक साल में कल्याणी ग्रुप फिर से इसे डीलिस्ट करने की कोशिश करेगा, जिससे निवेशकों को और फायदा होगा.
BF Investment का असेट 4193 करोड़
कंपनी का फाइनेंशियल असेट 4193 करोड़ रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 1210 करोड़ का है. आज के हिसाब से यह बढ़कर करीब 1960 करोड़ रुपए हो गया है. BF Investment Limited का कई कंपनियों में निवेश है. ऑटोमोटिव एक्सिस में इसके पास 35.52 फीसदी, भारत फोर्ज में 3.35 फीसदी, कल्याणी स्टील में 39.06 फीसदी, Hikal में 2.65 फीसदी, BF Utilities में 3.15 फीसदी और कल्याणी फोर्ज में 15.66 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके निवेश की कुल वैल्यु 3474 करोड़ रुपए है.
प्रमोटर्स के पास 74.1 फीसदी हिस्सेदारी है
इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.1 फीसदी, इंस्टीट्यूशन के पास 1.7 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशन के पास 24.2 फीसदी हिस्सेदारी है. 6 फरवरी को ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को निवेश के लिए चुना था, जिस समय यह 321 रुपए के स्तर पर था. उसके मुकाबले यह आज करीब 62 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज ने पहला टारगेट 642 रुपए और दूसरा टारगेट 803 रुपए का रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST