Hero Motocorp की EV रेस में एंट्री, अब शेयर भी लगाएगा दौड़; 18% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Hero Motocorp Stocks Performance: EV रेस में शामिल होने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस हीरो मोटकॉर्प के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Hero Motocorp Stocks Performance: देश की प्रमुख टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने HERO VIDA V1 लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की एंट्री के बाद सोमवार को शेयर पर दबाव देखा गया. शुरुआती कारोबार के दौरान स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. EV रेस में शामिल होने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस हीरो मोटकॉर्प के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर करीब 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा है.
Hero MotoCorp: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने हीरो मोटोकॉर्प पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3100 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Vida V1 लॉन्च से कंपनी ईवी रेस में शामिल हो गई. प्रीमियम मोटरसाइकिल्स में कंपनी की पोजिशन अच्छी है. एंट्री/मिड-लेवल बाइक्स की डिमांड में तेजी देखी जा रही है. स्टॉक की वैल्युएशंस आकर्षक है. ईवी लॉन्च में कंपनी ने देरी की है, लेकिन प्रोडक्ट के अच्छे स्पेशिफिकेशंस का कंपनी को फायदा मिलेगा. कंपनी के ईवी प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों के रिस्पांस पर नजर रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA ने हीरो मोटोकॉर्प पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 2962 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने टॉप-एंड फीचर्स के साथ अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किया है. JP Morgan ने हीरो मोटोकॉर्प पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 3030 रुपये प्रति शेयर रखा है. जेफरीज (Jefferies) ने 3,000 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. दूसरी ओर, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने हीरो मोटोकॉर्प पर 'अंडरवेट' की राय दी है. टारगेट 2216 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है.
Hero Motocorp: मिल सकता है 18% तक रिटर्न
हीरो मोटोकॉप के शेयर पर Citi ने सबसे ज्यादा 3100 रुपये का टारगेट रखा है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 2625 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में अब तक स्टॉक में करीब 12 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:54 PM IST