कमजोर बाजार में खरीदें ये 2 स्टॉक्स! एक्सपर्ट भी हैं बुलिश, शॉर्ट टर्म होगी तगड़ी कमाई-नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Chemplast Sanmar और La Opala के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को भी इंडेक्स बाजार में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ऐसे बाजार में अगर तगड़ा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक्सपर्ट ने 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Chemplast Sanmar और La Opala के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
कैश मार्केट का ये शेयर देगा तगड़ा मुनाफा
विकास सेठी ने Chemplast Sanmar पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 470 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी मुख्यतौर पर स्पेश्यालिटी केमिकल बनाने का कारोबार करती है. इसके अलावा एग्रो केमिकल, फार्मा और फाइन केमिकल सेक्टर के लिए इंटरमीडिएट भी बनाती है. कंपनी कॉस्टिक सोडा बनाने के कारोबार में भी है. कॉस्टिक सोडा की कीमतों काफी तेजी देखने को मिल रही है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्किट में Chemplast Sanmar और La Opala को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/P4AXVjdYn1@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/c8vBpan5za
पेपर सेक्टर में तेजी का मिलेगा फायदा
Chemplast Sanmar हाइड्रोजन पैराक्साइड भी बनाती है. इसका इस्तेमाल पेपर सेक्टर के लिए होता है. चुंकि पेपर सेक्टर में तेजी है, तो इसका भी फायदा कंपनी को मिलेगा. हाल ही में कंपनी को ग्लोबल इनोवेटर से एडवांस इंग्रीडिएंट के लिए LoA मिला है. यह कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म अवसर हो सकती है. कंपनी के फाइनेंशियल पर नजर डालें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 28% है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
Chemplast Sanmar पर ₹495 का टारगेट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी पर FIIs और DIIs भी काफी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 34% के करीब है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 495 रुपए का टारगेट है, जबकि स्टॉप लॉस 460 रुपए का है.
La Opala पर बुलिश एक्सपर्ट
विकास सेठी ने दूसरा शेयर La Opala चुना है, जोकि 393 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह भारत की एक दिग्गज टेबल वेयर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के फेमस ब्रांड्स में La Opala जोकि प्रीमियम सेगमेंट है. इसके अलावा Diva, Solitaire Crystal जैसे नाम शामिल हैं. ऑर्गनाइज्ड टेबल वेयर के सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 50% है. कंपनी का डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क जबरदस्त है. इसमें 12000 रिटेलर्स, 200 डिस्ट्रिब्युटर्स शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डेट फ्री कंपनी पर खरीदारी की राय
La Opala पूरी तरह से कर्जमुक्त कंपनी है. फंडामेंटल काफी अच्छे हैं. सितंबर तिमाही में काफी दमदार नतीजे रहे हैं. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी को 39 करोड़ रुपए का मुाफा हुआ, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 27 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 35-40% है. FIIs और DIIs भी कंपनी पर बुलिश हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 20% है. बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास भी हिस्सेदारी है. विकास सेठी ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 415 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 385 रुपए का है.
03:25 PM IST