शॉर्ट टर्म में बरसेगा झमाझम रिटर्न, सोमवार को खरीद लें ये 2 Stocks
Stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर हैं ऐसे में सोमवार को बाजार के मूवमेंट पर बारिकी से नजर रखें. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में आपकी कमाई के लिए 2 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर है, जिसका असर घरेलू बाजार पर देखा जा रहा है. अमेरिका में जॉब डेटा उम्मीद से कमजोर रहा है, जिसके कारण शुक्रवार को डाओ जोन्स 1% और नैस्डैक 2.5% टूट गया. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार घरेलू बाजार लाल निशान में बंद हो रहा है. ऐसे में सोमवार को बाजार पर दबाव रहने की संभावना है. ट्रेडर्स को संभलकर पोजिशनल लेने की जरूरत है. इस माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 2 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस होगा.
Ador Welding Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Ador Welding है. यह शेयर 1360 रुपए के स्तर पर है. 1330 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1390 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1770 रुपए और लो 1022 रुपए का है. यह कंपनी वेल्डिंग टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल्स, रेलवे, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के लिए काम करती है. टाटा ग्रुप, अशोक लीलैंड, DRDO, कोल इंडिया जैसे दर्जनों बड़े नाम क्लाइंट लिस्ट में शामिल हैं.
Grindwell Norton Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Grindwell Norton है और यह शेयर 2455 रुपए के स्तर पर है. यह अब्रेसिव बनाने, बेचने और निर्यात करने वाली देश की टॉप कंपनियों में एक है. 2420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2550 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2960 रुपए और लो 1850 रुपए का है. यह कंपनी हाई ग्रोथ इंडस्ट्री जैस डिफेंस, ऑटोमोटिव, फूड जैसे सेक्टर को कैटर करती है. कंपनी कर्जमुक्त है और रिटर्न रेशियो काफी हेल्दी है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:02 AM IST