दमदार नतीजों के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने भी बढ़ाया टारगेट, निवेशकों को मिलेगा 21% तक रिटर्न
CLSA ने REC के लोन ग्रोथ अनुमान को 15% से बढ़ाकर 19% कर दिया है. क्योंकि मैनेजमेंट ने मार्जिन 3.5% रहने का भरोसा दिया है. दूसरी तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार दिखा है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. नतीजों के लिहाज से शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते भले ही एक्शन हो, लेकिन नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर जोरदार रैली दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर REC का है, जो दूसरी तिमाही के दमदार नतीजों के बाद नए शिखर पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज ने भी शेयर बुलिश रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ा दिया है.
लॉन्ग टर्म में बनेगा तगड़ा मुनाफा!
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने REC पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट बढ़ाया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट को 260 रुपए से बढाकर 340 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. CLSA की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक REC के डिस्बर्सल्स में 133% की जबरदस्त उछाल से लोन ग्रोथ मजबूत रही. खास बात यह है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने लोनबुक के गाइडेंस को Reiterat रखा है.
REC में आज शानदार तेजी🚀
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 2, 2023
🟢REC पर क्यों बढ़ा CLSA का भरोसा?
CLSA ने क्यों बढ़ाया REC का लक्ष्य?
- जानिए पूरी डिटेल्स @Nupurkunia से...#PFC #RED #StocksToBuy pic.twitter.com/lY3s1vvBuI
CLSA ने REC के लोन ग्रोथ अनुमान को 15% से बढ़ाकर 19% कर दिया है. क्योंकि मैनेजमेंट ने मार्जिन 3.5% रहने का भरोसा दिया है. दूसरी तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार दिखा है. कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्युएबल सेगमेंट में विस्तार से ग्रोथ को सहारा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक REC का ROE आने वाले 3 साल में 19-20% रहने का अनुमान है. बता दें कि नतीजों के बाद शेयर 2 नवंबर को नया 52-वीक हाई टच किया. इसका भाव 307.35 रुपए तक पहुंचा.
REC Q2 Results
- मुनाफा 2729 करोड़ रुपए से बढ़कर 3773 करोड़ रुपए
- NII 3804 करोड़ रुपए से बढ़कर 3856 करोड़ रुपए
- GNPA 3.28% से घटकर 3.14% (QoQ)
- NNPA 0.97% से घटकर 0.96% (QoQ)
- NIM 3.73% से घटकर 3.45%
TRENDING NOW
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:08 PM IST