Diwali के मौके पर कुछ महीनों के लिए करना है निवेश तो एक्सपर्ट ने Paytm को चुना, जानें टारगेट प्राइस डीटेल
Diwali के मौके पर अगर आप किसी स्टॉक में पोजिशनल आधार पर कुछ महीनों के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने Paytm को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या दिया गया है.
दिवाली का समय नजदीक आ गया है और यह निवेश के लिहाज से सबसे अहम समय माना जाता है. बाजार में इस समय उठापटक जारी है. ग्लोबल फैक्टर्स बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. इजरायल युद्ध के कारण हालात असामान्य हैं. Crude Oil में तेजी, फेडरल रिजर्व का अग्रेसिव रुख और नतीजन बॉन्ड यील्ड में मजबूती बाजार के लिए निगेटिव संकेत हैं. इस माहौल में अगर आप कुछ महीने के लिहाज के खरीदारी करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने Paytm को चुना है. यह शेयर 913 रुपए (Paytm Share Price) पर है.
Paytm Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया यानी DII PICK के रूप में Paytm का शेयर चुना है. टेक्निकल आधार पर यहां तेजी का मोमेंटम बनता दिख रहा है. सपोर्ट लगातार ऊपर शिफ्ट हो रहा है. टेक्निकल प्राइस स्ट्रक्चर के आधार पर 1020 रुपए का पहला और 1050 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 850 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 913 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 15% ज्यादा है.
🎇🌟निवेश की एक शानदार DII PICK
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2023
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks 💸
आज मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...#DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment @AnilSinghvi_ @tapariachandan pic.twitter.com/js05bwS4zQ
Paytm Share Price History
20 अक्टूबर को पेटीएम का रिजल्ट आया था. उसी दिन इस स्टॉक ने 999 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. अभी यह शेयर 913 रुपए पर है. रिजल्ट के बाद से स्टॉक में करीब 9% की गिरावट आई है. रिजल्ट के बाद से अब तक कंपनी ने 870 रुपए का लो छुआ है. ऐसे में एक्सपर्ट का टारगेट मजबूत बेस पर स्थित है. रिस्क रिवॉर्ड की बात करें तो पोजिशनल आधार पर टारगेट वर्तमान स्तर से 137 रुपए अपसाइड है. डाउनसाइड में 63 रुपए नीचे स्टॉपलॉस दिया गया है जो 2:1 से ज्यादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:52 PM IST