30 दिन में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 3 शानदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: इस हफ्ते बाजार केवल 3 दिन के लिए खुला रहेगा. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: इस हफ्ते बाजार वोलाटाइल रहने की उम्मीद है. केवल तीन कारोबारी सत्र वाले हफ्ते में निफ्टी का मंथली एक्सपायरी भी है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए. पिछले हफ्ते निफ्टी 22096 अंकों पर बंद हुआ और इसमें 0.3 फीसदी की तेजी रही. अगर आप पोजिशनल निवेशक हैं तो एक्सिस डायरेक्ट ने 3 दमदार स्टॉक्स में ई-मार्जिन पर 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
Avenue Supermarts Share Price Target
ब्रोकरेज की पहली पसंद Avenue Supermarts है जिसे डीमार्ट के नाम से भी जानते हैं. यह शेयर 4292 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 4328 रुपए का है जो इसने 22 मार्च को ही बनाया था. पिछले 5 कारोबारी सत्रों से लगातार यह तेजी के साथ बंद हुआ. 4210-4255 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 4555 रुपए का टारगेट और 4155 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में 9.15 फीसदी, दो हफ्ते में 9.44 फीसदी और एक महीने में 11.55 फीसदी का उछाल आया है.
Pidilite Industries Share Price Target
Pidilite Industries का शेयर 2960 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 2970 रुपए है जो इसने 22 मार्च को बनाया था. पिछले दो कारोबारी सत्रों लगातार स्टॉक में तेजी है. 2906-2936 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. टारगेट 3149 रुपए और 2865 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 3.3 फीसदी, दो हफ्ते में 3.4 फीसदी और एक महीने में 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RHI Magnesita Share Price Target
TRENDING NOW
ब्रोकरेज की तीसरी पसंद RHI Magnesita है. यह शेयर 571 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 830 रुपए का है जो इसने 1 जनवरी 2024 को बनाया था. 52 वीक्स का लो 504 रुपए का है जो इसने 13 मार्च 2024 को बनाया था. 560-570 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 666 रुपए का टारगेट और 550 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 8.4 फीसदी, दो हफ्ते में 2.5 फीसदी का उछाल आया है. एक महीने के आधार पर इसने 5.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:15 PM IST