3-4 हफ्तों में बनेगा ताबड़तोड़ पैसा, खरीद लें ये 3 Stocks
Stocks to BUY: फेडरल रिजर्व के फैसले पर अब बाजार की नजर है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से एक्सिस सिक्योरिटीज ने कुछ स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Short term stocks to BUY.
Short term stocks to BUY.
Stocks to BUY: फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट पर फैसले से पहले बाजार में मामूली गिरावट है. निफ्टी 25370 की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर निफ्टी 25500 के ऊपर सस्टेन करेगा तो यह 25700-25900 की तरफ मूव करेगा. गिरावट की स्थिति में अगर यह 25200 की रेंज को ब्रेक करता है तो इंडेक्स में 25000-24800 की रेंज तक करेक्शन आ सकता है. बाजार में मोमेंटम तेजी का बना हुआ है. अगर आप पोजिशनल इन्वेस्टर्स हैं तो अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से ब्रोकरेज ने 4 स्टॉक्स को आपके लिए चुना है.
Oberoi Realty Share Price Target
रियल्टी कंपनी Oberoi Realty के शेयर में 1800-1764 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 1713 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1920 रुपए और दूसरा 1985 रुपए का है. फिलहाल यह शेयर 1790 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने से यह फ्लैट रहा है.
Blue Star Share Price Target
हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Blue Star के शेयर में 1860-1824 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 1721 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 2085 रुपए और दूसरा 2130 रुपए का है. फिलहाल यह शेयर 1880 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 5 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
NTPC Share Price Target
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
शेयरखान ने पोजिशनल आधार पर पावर सेक्टर की कंपनी NTPC को चुना है. 408-415 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 435 रुपए का पहला और 455 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 390 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. फिलहाल यह शेयर 415 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में 6 फीसदी और दो हफ्ते में 3 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:40 PM IST