रिकवरी वाले बाजार में खरीदें ये 5 Stocks, 15 दिनों में बनेगा तगड़ा मुनाफा
Stocks to BUY: रिकवरी वाले बाजार में ट्रेडर्स को संभल कर पोजिशन लेना चाहिए. शेयरखान ने अगले 5-15 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए इन 5 स्टॉक्स को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY for 15 days
Stocks to BUY for 15 days
Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी की शुरुआत दिख रही है, हालांकि सेंटिमेंट और मोमेंटम अभी कमजोर है. शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी हाई देखने को मिल सकती है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो शेयरखान ने अगले 5-15 दिनों के लिहाज से इन स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Tata Elxsi Share Price Target
Tata Elxsi शेयर को 7647 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 8080 रुपए का पहला और 8499 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 7249 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 9 अक्टूबर को 7611 रुपए पर बंद हुआ.
EIH Share Price Target
होटल कंपनी EIH LTD के शेयर में 399 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिन के लिहाज से 418 रुपए का पहला और 432 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 389 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 9 अक्टूबर को 408 रुपए पर बंद हुआ.
CDSL Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CDSL के शेयर को 1435 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिन के लिहाज से 1480 रुपए का पहला और 1520 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 1392 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 9 अक्टूबर को यह शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 1470 रुपए पर बंद हुआ.
TVS Motor Share Price Target
TVS Motor के शेयर को 2790 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिनों के लिहाज से 2875 रुपए का पहला टारगेट और 2945 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 2699 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 9 अक्टूबर को यह शेयर 2781 रुपए पर बंद हुआ.
BALKRISHNA INDUSTRIES Share Price Target
BALKRISHNA INDUSTRIES के शेयर को 3036 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 5 दिनों के लिहाज से 3144 रुपए का पहला और 3269 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 2939 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 9 अक्टूबर को 3037 रुपए पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:10 AM IST