15 दिन में कमाई वाले 5 दमदार Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल; सोमवार को रखें नजर
Stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट से दमदार सपोर्ट मिल रहा है जिसके कारण घरेलू बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. 15 दिन में कमाई के लिए लिहाज से ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई स्तर पर है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी ने इंट्राडे में 22420 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. ग्लोबल मार्केट से भी बाजार को मजबूती मिल रही है. भारत का मैक्रो इकोनॉमिक डेटा काफी मजबूत है, जिससे इस रैली को सपोर्ट मिल रहा है. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिनों में कमाई के लिहाज से 5 दमदार स्टॉक्स को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Sun Pharma Advanced Research
सनफार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी का शेयर 381 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट 420 रुपए का दिया गया है जबक 366 रुपए का स्टॉपलॉस है. 374-377 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.75 फीसदी और दो हफ्ते में 5.45 फीसदी का उछाल आया है.
Avanti Feeds Share Price
अवंती फीड्स का शेयर 529 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 616 रुपए का टारगेट और 508 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 530-535 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. एक हफ्ते में 3.3 फीसदी और दो हफ्ते में 4.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
Hindustan Unilever Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 2416 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2545 रुपए का टारगेट और 2385 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 2401-2425 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. इस हफ्ते शेयर में 1 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है.
KPR Mill Share Price
टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी केपीआर मिल्स का शेयर 774 रुपए के स्तर पर है. 844 रुपए का टारगेट और 756 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 771-778 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी और दो हफ्ते में 6.25 फीसदी की तेजी आई है.
Tata Consumer Share Price
टाटा कंज्यूमर के शेयर में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1207 रुपए के स्तर पर है. 1350 रुपए का टारगेट और 1100 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 1195 रुपए के रेंज में एंट्री की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:51 AM IST