ये प्राइवेट बैंक शेयर भरेगा उड़ान! 3 साल में डबल कर चुका है दौलत, देखें ब्रोकरेज का अगला टारगेट
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डील से एक्सिस बैंक की मार्केट में स्थिति मजबूत हुई है.
Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के शेयर में बुधवार (29 मार्च) को सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. एक्सिस बैंक में सिटीबैंक का मर्जर पूरा होने के बाद से (बीते 1 महीने में) एक्सिस बैंक शेयर में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. हालांकि, बैंक स्टॉक अपने 52 लो से करीब 34 फीसदी रिकवर हो चुका है. मर्जर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डील से एक्सिस बैंक की मार्केट में स्थिति मजबूत हुई है.
Axis Bank पर ₹1080 का टारगेट
Citi ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1080 रुपये रखा है. 28 मार्च 2023 को बैंक का शेयर 832 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 30 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 13 फीसदी उछल चुका है. बीते 3 साल का रिटर्न देखें, तो एक्सिस बैंक में निवेशकों 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. 27 मार्च 2020 को शेयर 360 रुपये पर था. इस तरह बीते तीन साल का रिटर्न 130 फीसदी से ज्यादा है.
Axis Bank पर क्या है नजरिया
ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि सिटीबैंक मर्जर के बाद FY23 में पहली बार कमाई देखने को मिल सकती है. FY24/25 प्रोफाइल स्टेबल रह सकता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस डील से एक्सिस बैंक की मार्केट पोजिशन मजबूत होगी. कार्ड बेस में 19 फीसदी, क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में 43 फीसदी, बरगंडी एयूएम में 33 फीसदी, SA डिपॉजिट्स में 11 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. FY24E/25E के लिए RoAs 1.8 फीसदी और RoE 19/18% का अनुमान है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें, एक्सिस बैंक ने 1 मार्च 2023 को सिटी बैंक इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस यूनिट सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड के कंज्यूमर बिजनेस का 11,603 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा किया. इस डील के साथ सिटी के क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, कैश मैनेजमेंट और कंज्यूमर लोन बिजनेस और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड का कंज्यूमर बिजनेस एक्सिस बैंक को ट्रांसफर हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:36 PM IST