Stocks to buy: ICICI सिक्यॉरिटीज ने इन्फोसिस, हैवल्स और Angel One में खरीदने की दी सलाह, जानिए टार्गेट प्राइस
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने हैवल्स इंडिया, इन्फोसिस और एंजल वन में खरीदारी की सलाह दी है. इधर सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 685 अंकों के उछाल के साथ 57919 के स्तर पर बंद हुआ.
Stocks to buy: शेयर बाजार में उठापटक जारी है. इस साल अब तक बाजार में बहुत ज्यादा उठा-पटक देखने को मिल रहा है. रिकॉर्ड महंगाई डेटा आने के बाद माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अग्रेसिव रुख कायम रहेगा. इससे बाजार का सेंटिमेंट अनिश्चित दिख रहा है. इस अनिश्चितता के बीच ICICI Securities ने तीन शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. आइए इन तीन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज का टार्गेट प्राइस जानते हैं.
Havells India के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रकरेज ने Havells India में खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1621 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 1254 रुपए के स्तर पर है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1504 रुपया है, जबकि न्यूनतम स्तर 1037 रुपया है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 7.16 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इस साल अब तक 15 फीसदी की गिरावट आई है. कॉपर प्राइस में तेजी आने से कंपनी के रेवेन्यू में उछाल आता है. कॉपर की कीमत लगातार बढ़ रही है.
Infosys के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजल्ट आने के बाद Infosys सभी ब्रोकरेज की रडार पर है. इसे पोर्टफोलियो में ऐड करने की सलाह है और टार्गेट प्राइस 1564 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 53 रुपए के उछाल के साथ 1471 रुपए के स्तर पर है. इस साल इस शेयर में अब तक 22 फीसदी की गिरावट आई है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इन्फोसिस पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 1750 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. मैक्वायरी ने इन्फोसिस पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1870 रुपये रखा है. BofA ने इन्फोसिस पर 'न्यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 1535 रुपये प्रति शेयर रखा है. क्रेडिट सुईस ने इन्फोसिस पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट 1700 रुपये से बढ़ाकर 1710 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
Angel One के लिए टार्गेट प्राइस
आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज की लिस्ट में तीसरा नाम Angel One है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1980 रुपए रखा गया है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 62 रुपए के उछाल के साथ 1650 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते सप्ताह इस शेयर में 8 फीसदी और इस साल अब तक 40 फीसदी का उछाल आया है.
04:41 PM IST