Stocks to Buy: इस शेयर में दांव लगाने पर हो सकती है कमाई! एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुना, चेक करें TGT
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stocks to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex & Nifty) में आधे परसेंट की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच अगर किसी शेयर में पैसा लगाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. गिरते बाजार में भी ये शेयर निवेशकों को मुनाफा कमाकर दे सकता है.
संदीप जैन ने क्यों चुना ये शेयर?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MAS Financial को चुना है. ये शेयर गिरते बाजार में भी कमाई करा सकता है. संदीप जैन ने बताया कि उन्होने अक्टूबर 2021 में भी इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 1250 रुपए के लेवल को छूकर अब कंसोलिडेट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
MAS Financial - Buy
- CMP - 793.80
- Target - 890
एक्सपर्ट ने कहा कि कोविड के बाद से NBFCs अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी रूरल सेक्टर में भी काफी काम करते हैं. ये कंपनी 1995 से काम कर रही है. ये कंपनी NBFCs सेगमेंट में अच्छा काम करती है. ये कंपनी B2B और B2C भी काम करती है और इसके अलावा कंपनी की लोन बुक भी काफी अच्छी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
आज MAS Financial को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/c1mcg3jHiO pic.twitter.com/YMJPKaUK50
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी को A+ की रेटिंग मिली हुई है. पिछले 5 साल में कंपनी के सेल्स की ग्रोथ 13-14 फीसदी रही है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 18-19 फीसदी है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 78-80 फीसदी के आसपास है. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 43 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 53 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
कंपनी में शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसदी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 12.5 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:16 AM IST