Stocks to Buy: बाजार में गिरावट के बीच कौन-सा शेयर कराएगा कमाई? एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार स्टॉक
Stocks to Buy: बजट से पहले बाजार में गिरावट है. इस गिरावट में किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stocks to Buy: बजट से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. Adani Group के शेयरों मे बिकवाली का दौरा आज भी जारी है. अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, अदानी पावर जैसे स्टॉक्स में लोअर सर्किट लग गया. ऐसे में किस शेयर में पैसा लगाएं और कहां कमाई हो सकती है, ये सवाल सभी रिटेल इन्वेस्टर्स (Retails Investors) के मन में होंगे. लेकिन बाजार में गिरावट के बीच भी मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
Sandeep Jain ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kirloskar Pneumatic को चुना है. बजट से पहले बाजार में गिरावट के बीच भी एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक उनके पसंदीदा स्टॉक्स में से एक है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो Kirloskar Group के सभी कंपनियों को लगभग खरीदारी के लिए पहले ही दे चुके हैं और लगभग हर शेयर ने अपना टारगेट अचीव किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kirloskar Pneumatic - Buy
- CMP - 551
- Target - 630/650
- Duration - 6-9 महीने
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
आज Kirloskar Pneumatic को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #AnilSinghvi @AnilSinghvi_
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/TI8XPQfmJO pic.twitter.com/LyP50tIxFo
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ट्रांसमिशन का काम करती है. इसके अलावा ये कंपनी ऑयल एंड गैस रेफ्रिजरेशन का भी काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये दुनिया की लीडिंग कंपनी है और इसकी वैल्युएशन 3500 करोड़ रुपए है. ये कंपनी 1958 से काम कर रही है. इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने लॉजिस्टिक सेक्टर में भी कदम रखा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
पिछले 3 साल में कंपनी की प्रॉफिट की ग्रोथ 13-14 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ भी 13 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने चौथी बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में रूस-यूक्रेन विवाद के बाद तेजी देखने को मिल रही है और आगे भी इन स्टॉक्स में पैसा बनाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Stocks to buy: ₹100 से कम के इस PSU स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, BUY की सलाह; देखें अगला टारगेट
तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट ने सितंबर 2021 में 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि सितंबर 2022 की तिमाही में 33 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न की बात करें तो इस कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 27 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:24 PM IST