₹200 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज क्यों हुए बुलिश? लंबी छलांग को तैयार, खरीद कर रख लें
Stocks to BUY: नायका की इन्वेस्टर डे मीट के बाद मैनजमेंट ने बिजनेस ग्रोथ को लेकर आउटलुक जारी किया है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस नायका के शेयर पर बुलिश हैं.
Stocks to BUY
)
Stocks to BUY
03:55 PM IST
Stocks to BUY: ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी नायका (Fsn E-Commerce Ventures Ltd-Nykaa) के शेयर में मंगलवार (18 जून) को अच्छी तेजी देखने को मिली. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ. नायका की इन्वेस्टर डे मीट के बाद मैनजमेंट ने बिजनेस ग्रोथ को लेकर आउटलुक जारी किया है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस नायका के शेयर पर बुलिश हैं.
Nykaa: ₹220 तक जाएगा भाव
जेफरीज ने नायका पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 220 रुपये रखा है. मॉर्गन स्टैनली ने नायका पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 198 रखा है. 18 जून 2024 को शेयर का भाव 175 पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है.
नुवामा ने नायका पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ प्रति शेयर टारगेट प्राइस 203 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है. इन्वेस्टर्स मीट के बाद मैनेजमेंट ने ग्रोथ को लेकर आउटलुक जारी किया है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि FY24–28E के दौरान BPC बिजनेस 20 फीसदी CAGR रह सकता है. अगले 3 साल में फैशन NSV में 2.5–3 गुना बढ़ोतरी हो सकती है. कंपनी BPC मार्जिन्स को मौजूदा लेवल पर बनाए रखने का लक्ष्य रखा है. FY26 तक यह ब्रेकइवनपर आ सकता है.
Nykaa: कैसी है शेयर की चाल
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
नायका के शेयर में बीते कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखने को मिली है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी और 2 हफ्ते में 12 फीसदी उछला है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 15 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक की 52 वीक हाई 195.40 और लो 130 है. कंपनी का मार्केट कैप 50,014 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:55 PM IST