₹425 का लेवल टच करेगा ये PSU बैंक शेयर, Q1 में 75% उछला मुनाफा; खरीदारी का अच्छा मौका
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका मानना है कि बैंक की परफॉर्मेंस हेल्दी है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to Buy: सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद मंगलवार (25 जुलाई) को PSU बैंक शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली. शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. उनका मानना है कि बैंक की परफॉर्मेंस हेल्दी है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है.
Canara Bank: ₹425 का लेवट टच करेगा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्रइस 425 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है. नेट प्रॉफिट 75 फीसदी (YoY) उछला है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है. लोन बुक करीब 15 फीसदी (YoY) बढ़ी है. एसेट क्वॉलिटी रेश्यो बेहतर हुआ है. मैनेजमेंट नेट एनपीए में कमी आने को लेकर आशान्वित है. ब्रोकरेज ने अर्निंग्स अनुमान में संसोधन किया है. केनरा बैंक FY25E में 1.1%/17.3% का RoA/RoE डिलीवर कर सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि केनरा बैंक की जून 2023 तिमाही की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. अर्निंग्स अनुमान से बेहतर रहे हैं. कॉरपोरेट, रीटेल और एग्री सेगमेंट के दम पर लोन ग्रोथ दमदार रही है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique stock broking) ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. शेयर पर टारगेट प्राइस 390 से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति शेयर किया है. वहीं, एमके (Emkay) ने शेयर में 'होल्ड' की सलाह दी है. 375 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. 25 जुलाई 2023 को शेयर 1.97 फीसदी गिरकर 333 रुपये पर बंद हुआ.
Canara Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 75 फीसदी बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में गिरावट और ब्याज आय में बढ़ोतरी से उसे मदद मिली. एक साल पहले की अवधि में 2,022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. अप्रैल-जून 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी.
बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई. जून तिमाही के अंत में ग्रॉस एनपीए घटकर 5.15 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 6.98 फीसदी था. इसी तरह नेट एनपीए 2.48 फीसदी से घटकर 1.57 फीसदी रह गया. इसके चलते फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,418 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,673 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:24 PM IST