1250% डिविडेंड के बाद अब फार्मा शेयर कराएगा तगड़ी कमाई, 5 दिन में 13% उछला; देखें ब्रोकरेज का अगला टारगेट
Dividend Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने अजंता फार्मा पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोरकेज का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस दमदार रही है. ब्रांडेड जेनेरिकस में कंपनी ने आउटपरफॉर्म किया है.
Stocks to buy
Stocks to buy
Dividend Stocks to Buy: शेयर बाजार में नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन स्टॉक्स पर बुलिश हैं और लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इनमें से एक शेयर फार्मा सेक्टर का अजंता फार्मा (Ajanta Pharma Ltd) है. शुक्रवार (28 जुलाई) को अजंता फार्मा का शेयर 3.06 फीसदी उछलकर 1,600 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी के पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी को 208 करोड़ का मुनाफा हुआ है. ब्रोकरेज हाउस अजंता फार्मा पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस साल अब तक शेयर करीब 33 फीसदी उछल चुका है.
Ajanta Pharma: 1850 है अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अजंता फार्मा पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1800 रुपये रखा है. ब्रोरकेज का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस दमदार रही है. ब्रांडेड जेनेरिकस में कंपनी ने आउटपरफॉर्म किया है. यूएस आउटलुक कंपनी के लिए फेवरेबल है. इससे प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. FY23-25 के दौरान अर्निंग्स 23 फीसदी सीएजीआर रह सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 33 फीसदी और बीते 5 कारोबारी सेशन में 13 फीसदी उछल चुका है.
नुवामा ने अजंता फार्मा पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर 1850 रुपये का टारगेट रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 15-16 फीसदी उछल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्रोथ के रास्ते पर आ गई है. Q1FY24 revenue/EBITDA/PAT ग्रोथ 1%/18%/22% रहा, जो बाजार के अनुमान से ज्यादा है. भारत से 14 फीसदी और अमेरिका से 19 फीसदी की ग्रोथ हाई है. साथ ही इनपुट कॉस्ट में कमी और फ्रेट में तेज गिरावट से EBITDA मार्जिन उछलकर 27 फीसदी हो गया.
Ajanta Pharma:1250% का तगड़ा डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फार्मा सेक्टर की कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 208 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 175 करोड़ का मुनाफा कमाया था. पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान अजंता फार्मा EBITDA बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया. जोकि अप्रैल-जून 2022 में 222 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 1,021 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 951 करोड़ रुपये था.
अजंता फार्मा FY24 के लिए निवेशकों को 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 1250 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. 25 रुपये के कुल डिविडेंड में 10 रुपये प्रति शेयर रेगुलर डिविडेंड और कंपनी के 50 साल पूरे होने पर 15 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:07 PM IST