Stocks to buy: ये एग्रोकेमिकल स्टॉक 1 साल में दे सकता है 68% तक रिटर्न, ब्रोकरेज की Buy रेटिंग; देखें टारगेट
Stocks to buy: एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली भारत की मल्टीनेशनल कंपनी UPL बड़े पैमाने पर रिस्ट्रक्चरिंग से गुजर रही है. ब्रोकरेज हाउस कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग के एक्शन बाद स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: शेयर बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, ग्लोबील सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीव, कंपनियों के तिमाही नतीजे और कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रह हैं. ऐसा ही एक स्टॉक UPL है. एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली भारत की मल्टीनेशनल कंपनी यूपीएल बड़े पैमाने पर रिस्ट्रक्चरिंग से गुजर रही है. ब्रोकरेज हाउस कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग एक्शन के बाद स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि इससे कंपनी में वैल्यु क्रिएशन होगा. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न लगभग सपाट रहा है.
UPL: 75% रिटर्न की उम्मीद
इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (पहले एडलवाइज सिक्युरिटीज) ने UPL के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से 1186 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 27 अक्टूबर 2022 को NSE पर स्टॉक का भाव 706 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को करीब 68 फीसदी का तगड़ा रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है. ब्रोकेरज फर्म सेंट्रल रिसर्च (Centrum Research) ने UPL पर 1082 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, IIFL सिक्युरिटीज ने 1040 के टारगेट के साथ स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का कहना है कि यूपीएल का जोर वैल्यु क्रिएशन पर है. कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग से गुजर रही है. वह इंडिया एग्रोकेम, ग्लोबल एग्रोकेम, सीड्स और अन्य स्पेशियलिटी केमिकल्स बिजनेस को अलग-अलग कर रही है. इस रिस्ट्रक्चरिंग नई डील के जरिए आने वाले नए पार्टनर्स और कुछ कैश इन्फ्यूजन से प्रभावी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस बदलाव से यूपीएल को कर्ज कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही हरेक सेगमेंट के बिजनेस डायनेमिक्स को रफ्तार मिलेगी. UPL ने हर बिजनेस सेगमेंट के लिए विजिबिलिटी और एक मल्टीप्ल वैल्यू प्लेटफॉर्म तैयार किया है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए स्टज्ञॅक पर खरीदारी की राय है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:18 PM IST