Stocks to buy: इस टेलीकॉम स्टॉक में बनेगा अच्छा पैसा, 1 साल में मिल सकता है 33% का तगड़ा रिटर्न; देखें टारगेट
Stocks to buy: ब्रोकरेज रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Managment) ने कंपनी की आगे की स्ट्रैटजी और आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जो निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऐसा एक शेयर टेलीकॉम सर्विसेज सेक्टर का रूट मोबाइल (Route Mobile) है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 31 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Managment) ने कंपनी की आगे की स्ट्रैटजी और आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म सर्विसेज (CPaaS) में कंपनी लीडर है.
Route Mobile: क्या है ब्रोकेरज की राय
नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth) ने रूट मोबाइल के CSO गौतम बादलिया के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने कंपनी की प्रमुख स्ट्रैटजी और आउटलुक पर बात की. इस बातचीत के टेकअवेज में ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ 60 फीसदी से ज्यादा आंका गया है. CPaaS में ओम्नी-चैनल क्षमता और ग्लोबल फूटप्रिंट से क्रॉस सेलिंग और अपसेलिंग अपॉर्च्युनिटीज है. नए सॉल्यूशंस में विस्तर के लिए कंपनी नए अधिग्रहण कर सकती है.
ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय बाजार में रोजाना 1 अरब से ज्यादा SMS भेजे जाते हैं. साथ ही व्हाट्सऐप जैसे नए चैनल पर नए यूजेज बढ़ रहे हैं. अपनी ओम्नी चैनल क्षमताओं के साथ रूट मोबाइल व्यापक अवसरों को भुनाने के लिए तैयार है. कंपनी अलग-अलग रीजन में लोकल सेल्स टीम बना रही है. कंपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर लगातार निवेश कर रही है.
Route Mobile: क्या है अगला टारगेट
TRENDING NOW
नुवामा वेल्थ (पूर्व में एडवाइज सिक्युरिटीज) ने रूट मोबाइल पर 12 महीने के नजरिए से 1,769 रुपये का लक्ष्य रखा है. 30 नवंबर को स्टॉक 1327 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 33 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. स्टॉक ने 12 जनवरी 2022 को 1,935 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. इस तरह यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 31 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
Route Mobile के IPO में बना था तगड़ा पैसा
Route Mobile बीते 2 साल में आए ऐसे आईपीओ में है, जो निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुए हैं. कंपनी का शेयर 21 सितंबर 2020 को बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ में शेयर का भाव यानी इश्यू प्राइस 350 रुपये रखा था, जबकि लिस्टिंग 708 रुपये के भाव पर हुई. लिस्टिंग डे पर शेयर इश्यू प्राइस से 86 फीसदी मजबूत होकर 651 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का ऑल टाइम हाई 2389 रुपये है. यानी, आईपीओ में पैसे लगाने वालों को 583 फीसदी तक रिटर्न मिल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:12 PM IST