₹100 से कम का ये बैंक शेयर लगाएगा दौड़, ब्रोकरेज बुलिश; जानें पैसा लगाने पर कितना मिल सकता है रिटर्न
Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) के स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) के स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकेरज का मानना है कि दमदार बिजनेस ग्रोथ के दम पर बैंक के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है. इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर में सोमवार (27 मार्च) को शुरुआती कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. बीते छह महीने के दौरान इस बैंक शेयर में अच्छी रिकवरी आई है. बैंक का शेयर करीब 30 फीसदी उछल चुका है. बैंक का फोकस डायवर्सिफाइड लोन बुक तैयार करने पर है.
Equitas SFB: 20% उछल सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Equitas SFB के शेयर पर खरीदारी की सलाह बना रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 77 रुपये रखा है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 63.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में करीब 21 फीसदी की तेजी है. वहीं, इस साल अब तक स्टॉक की परफॉर्मेंस फ्लैट रही है.
Equitas SFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दमदार बिजनेस ग्रोथ बैंक के मुनाफे को सपोर्ट कर रहा है. बैंक का फोकस स्माल बिजनेस लोन, व्हीकल फाइनेंस, MFI और हाउसिंग फाइनेंस के साथ एक डायवर्सिफाइड लोन बुक बनाने पर है. बैंक की लोन ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिली है. यह पिछले साल के 15 फीसदी के मुकाबले 27 फीसदी रही. FY23-25E के दौरान लोन बुक में 26% CAGR की उम्मीद है. बीती कुछ तिमाही में बैंक की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस एक स्थिर एयूएम ग्रोथ के साथ बेहतर हुई है.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की QFY23 में करीब 2.2%/15% का RoA/RoE रहा है. बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ भी दमदार है. इसमें करीब 46 फीसदी का CASA मिक्स रहा. एसेट क्वालिटी फ्रंट पर देखें, तो कलेक्शन दक्षता प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गया है. बैंक ने विलय योजना पूरी कर ली है. हमारा मानना है कि मर्जर से बैंक की फंडामेंटल परफॉर्मेंस पर फोकस शिफ्ट होगा. ब्रोकरेज ने अपनी कवरेज इक्विटस होल्डिंग से इक्विटास स्माल फाइनेंस बैक पर खरीदारी की सलाह के साथ शिफ्ट की है.
(डिस्क्लमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:52 AM IST