₹221 तक जाएगा यह ऑटो स्टॉक, करीब 30% का मिलेगा रिटर्न; जानें पूरी डीटेल
Stocks to BUY: इकोनॉमिक एक्टिविटी में तेजी के कारण कमर्शियल व्हीकल को लेकर डिमांड आउटलुक हेल्दी है. ऐसे में ब्रोकरेज ने Ashok Leyland में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
Stocks to BUY: हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड देश की दिग्गज ऑटो कंपनी है. मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. भारत का ग्रोथ ट्रैक पर है. इकोनॉमिक एक्टिविटी बढ़ने से कमर्शियल व्हीकल की मांग बने रहने की उम्मीद है. रोड, इन्फ्रा, माइनिंग एक्टिविटी में तेजी के कारण इस कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. इस हफ्ते यह शेयर 172 रुपए (Ashok Leyland Share Price) के करीब बंद हुआ. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
Ashok Leyland में क्यों खरीदारी करनी चाहिए?
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अशोक लेलैंड के लिए डबल डिजिट EBITDA मार्जिन बने रहने की उम्मीद है. डिमांड आउटलुक मजबूत और स्थिर नजर आ रहा है. बस सेगमेंट में न्यू ऑर्डर मिल रहे हैं. FY24 में कंपनी डिफेंस वर्टिकल के लिए 800-1000 करोड़ रुपए के ऑर्डर की उम्मीद कर रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए निवेश किया जा रहा है. इस फिस्कल में अब तक 662 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है. प्लान 1200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का है.
Ashok Leyland Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में BUY की सलाह को बरकरार रखा है और 221 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 30 फीसदी ज्यादा है. FY24 की चौथी तिमाही में वॉल्यूम में सुधार की उम्मीद है. बस के लिए नया ऑर्डर मिला है. डिफेंस सेगमेंट से 1000 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है. डबल डिजिट EBITDA मार्जिन की उम्मीद है. हिंदुजा लेलैंड फाइनेंस की लिस्टिंग से वैल्यु अनलॉकिंग होगी.
87% रेवेन्यू डोमेस्टिक और यहां आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अशोक लेलैंड के लिए 70% रेवेन्यू मीडियम एंड एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल (MHCV) सेगमेंट से और 30% रेवेन्यू LCVs यानी लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट से आता है. बस सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है और मार्केट शेयर 41% है. ट्रक सेगमेंट में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और मार्केट शेयर 33% है. डोमेस्टिक रेवेन्यू 87% और एक्सपोर्ट से 13% रेवेन्यू आता है.
Ashok Leyland Share Price History
अशोक लेलैंड का शेयर इस हफ्ते 172 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 191 रुपए और लो 133 रुपए है. 191 रुपए इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई है. कंपनी का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने करीब 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 2023 में इसने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में वैल्युएशन भी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:02 AM IST