Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये कमाल का Stock, कमजोर बाजार में भी बनेगा तगड़ा मुनाफा; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock of The Day: शेयर बाजार में लगातार 6 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार (21 जुलाई) को ब्रेक लग गया. IT शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की जा रही है.
Stock of The Day: शेयर बाजार में लगातार 6 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार (21 जुलाई) को ब्रेक लग गया. IT शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की जा रही है. हालांकि, नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर अच्छा कर रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi Stock of The Day) के रडार पर आया है, जो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करा सकता है. इस शेयर का नाम United Spirits है.
United Spirits का शेयर खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि United Spirits के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर कल 977 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. नए ट्रेड के लिए 965 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसके लिए 990, 1010, 1020 और 1050 रुपए का टारगेट है. शेयर नतीजों के दम पर फोकस में हैं
तिमाही नतीजे सभी पैरामीटर पर अच्छे
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के नए मैनेजमेंट का असर नतीजों पर दिख रहा है. पहली तिमाही में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहद दमदार हैं. उन्होंने कहा कु जून तिमाही के नतीजे सभी पैरामीटर पर धमाकेदार हैं. मुनाफा और कामकाजी मुनाफा बहुत शानदार हैं. United Spirits के नतीजे पहली बार नीट एंट क्लीन आए हैं. जून तिमाही में कंपनी का मार्जिन 18% रहा, जोकि काफी अच्छा है.
अनुमान से बेहतर United Spirits के नतीजे
TRENDING NOW
Revenue DN 1.03% at Rs 2171.9 Cr Vs Rs 2194.6 Cr (Est: 2130.9 Cr)
EBITDA UP 42.3% at Rs 385.1 Cr Vs Rs 270.5 Cr (Est: 290.6 Cr)
Margin 17.73% Vs 12.33% (Est: 13.63%)
PAT UP 22.2% 238.2 Cr Vs 194.9 Cr (Est: 174.7 Cr)
Stock of The Day ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 21, 2023
🌐📢अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness Live - https://t.co/hDEVy7vY91@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/J4eDlQ8rx3
10:29 AM IST