मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन 5 शेयरों पर दी सटीक राय, कहा - 4 शेयरों में करें खरीदारी, 1 स्टॉक बेचें; जानें इंट्राडे टारगेट
Stock Of The Day: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के पॉजिटिव मूड में नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के पॉजिटिव मूड में नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए आज 5 शेयरों को पिक किया है, जिसमें 4 में खरीदारी और 1 में बिकवाली की राय दी है. इन शेयरों में Welspun Corp, Eris Lifesciences, ITDC Cementation, Pidilite और PI Industries के शेयर शामिल हैं.
Buy PI Industries Fut
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि PI Industries Fut में खरीदारी करें. शेयर को 3540 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 3615, 3655 और 3685 रुपए का अपसाइड टारगेट है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिया. साथ ही टॉप मैनेजमेंट ने दमदार रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन का भरोसा जताया है.
Sell Pidilite Futures
उन्होंने Pidilite Fut में बिकवाली की राय दी. शेयर को 2525 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की सलाह है. शेयर नीचे 2440 और 2400 रुपए तक फिसल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे सभी पैरामीटर पर शानदार रहे. लेकिन अगर शेयर गैप-अप पर खुले तो बेचें, क्योंकि मैनेजमेंट लेंडिंग कारोबार में उतर रही है. इसके लिए प्रोमोटर ग्रुप से NBFC का अधिग्रहण किया जाएगा.
Buy Eris Lifesciences
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने Eris Lifesciences में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 870 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर में 915, 930 और 940 रुपए का लेवल टच कर सकता है. कंपनी ने सिंतबर तिमाही के दमदार नतीजे जारी किए. बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि Biocon से 2 ब्रांडेड बिजनेस का अधिग्रहण करेगी. इसके लिए 366 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. यह खबर शेयर के लिए बड़ा पॉजिटिव है.
Buy Welspun Corp
मार्केट गुरु ने Welspun Corp को 450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय दी है. शेयर पर 464, 470 और 480 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी ने दमदार ऑपरेशन परफॉर्मेंस किया है. साथ ही गाइडेंस भी दिया है.
Buy ITDC Cementation
ITDC Cementation के शेयर को 216 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर पर 229, 233 और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में ऑलओवर दमदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कुल ऑर्डरबुक 22000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
09:02 AM IST