हफ्तेभर में हो जाएगा तगड़ा मुनाफा अगर खरीद लिए ये शेयर! 9 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस
ये शेयर हफ्तेभर की कमाई के लिए एक्सपर्ट की ओर से दिए गए हैं. इन शेयरों में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. सभी शेयरों में खरीदारी करनी है और एक्सपर्ट सभी शेयरों पर बुलिश है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 16 सितंबर (सोमवार) को शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. अच्छी शुरुआत के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने कुछ दमदार शेयरों को चुना है, जो हफ्तेभर में दमदार कमाई करा सकते हैं. ये शेयर हफ्तेभर की कमाई के लिए एक्सपर्ट की ओर से दिए गए हैं. इन शेयरों में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. सभी शेयरों में खरीदारी करनी है और एक्सपर्ट सभी शेयरों पर बुलिश है. हफ्तेभर में अगर मोटा पैसा कमाना है तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
हफ्तेभर के लिए खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल की पसंद
Macrotech Developers - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 1268/1275
Stop Loss - 1205
Axis Bank - Buy
Target - 1280/1290/1300
Stop Loss - 1177
2. कुणाल सरावगी ने फेवरेट स्टॉक
Tata Comm - Buy
Target - 2099/2140
Stop Loss - 2025
Jubilant Food - Buy
Target - 690/700
Stop Loss - 666
3. मेहुल कोठारी ने इन शेयरों पर दी खरीदारी की राय
Nazara Tech - Buy
Target - 1110
Stop Loss - 990
Dwarikesh Sugar - Buy
Target - 77
Stop Loss - 69.5
4. सुमीत बगडिया की सलाह
SBI - Buy
Target - 810/820
Stop Loss - 775
5. संदीप जैन की दमदार पिक
JK Tyre - Buy
Target - 470/480
Stop Loss - NA
VST Ind - Buy
Target - 4450/4510
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:29 AM IST