जुलाई सीरीज में होगी दमदार कमाई! एक्सपर्ट ने तगड़े मुनाफे के लिए दिए ये शेयर, नोट कर लें टारगेट
Stocks Of The Series: अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 3 मार्केट एक्सपर्ट्स ने जुलाई सीरीज के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर ट्रेडर्स और निवेशकों की दमदार कमाई करा सकते हैं.
Stocks Of The Series: शेयर बाजार में जुलाई सीरीज़ का आगाज हो चुका है. जुलाई सीरीज के लिए कई मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं बल्कि जुलाई सीरीज के लिहाज से खरीदने के लिए दिए गए हैं. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 3 मार्केट एक्सपर्ट्स ने जुलाई सीरीज के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर ट्रेडर्स और निवेशकों की दमदार कमाई करा सकते हैं. जुलाई सीरीज से अगर मोटा पैसा कमाना है तो इन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
जुलाई सीरीज के लिए खरीदें ये शेयर
1. कुणाल सरावगी की राय
JSW Steel - Buy
TRENDING NOW
Target - 970/990
Stop Loss - 930
2. सिद्धार्थ सेडानी ने चुना ये शेयर
Bharti Airterl - Buy
Target - 1550/1580
Stop Loss - NA
3. सच्चितानंद उत्तेकर की पसंद
Mahanagar Gas - Buy
Target - 1670
Stop Loss - 1440
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:19 AM IST