Zee Ent, TCS, Hero Motocorp, Axis Bank समेत इन स्टॉक्स रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में आज सपाट कारोबार के संकेत नजर आ रहे हैं. लेकिन इस सुस्त मार्केट में भी चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में आज सपाट कारोबार के संकेत नजर आ रहे हैं. लेकिन इस सुस्त मार्केट में भी चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें Zee Ent, TCS, Varun Beverages, REC, SJVN, Hero Motocorp और Axis Bank समेत अन्य स्टॉक्स शामिल हैं. इन शेयरों में खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Entertainment Enterprises- Hearing in SAT against SEBI Order
Ex Date:
TCS-Final Dividend Rs 24
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Varun Beverages- Stock Split from Rs 10 to Rs 5
Vakrangee- Demerger of E-Governance & IT/ITES Business
DAC की बैठक, US से ड्रोन खरीद के साथ कई डिफेंस टेक्नोलॉजी ट्रांसफ़र पर सहमति बन सकती है
Axis Bank
एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेचेगा BAIN कैपिटल
BAIN कैपिटल 0.75% हिस्सेदारी बेचेगा
BAIN कैपिटल $26.7 Cr तक के शेयर बेच सकता है (INR 2192 करोड़)
ऑफर प्राइस `964-977.70/Sh संभव
CMP से 0-1.4% डिस्काउंट पर डील संभव
BAIN कैपिटल की एक्सिस बैंक में 1.3% हिस्सेदारी
Hero Motocorp
कंपनी ने नई Xtreme 160R 4V बाइक लॉन्च की
बाइक की शुरुआती कीमत ~1.27 Lk (Ex-showroom price)
3 वेरिएंट Standard, Connected 2.0 और Pro variant में बाइक उपलब्ध होगी
बाइक कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोइलिओ का हिस्सा हैं
(Standard) की कीमत ~127,300/-
(Connected 2.0) की कीमत ~132,800/
(Pro) की कीमत ~136,500
SJVN
5000 MW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी ने MAHAGENCO के साथ MoU sign किया
MAHAGENCO - Maharashtra State Power Generation Company
MoU के तहत महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी स्थापित करने की संभावनाओं पर काम करेगी कंपनी
हाइड्रो, पंप्ड स्टोरेज, विंड, सोलर, हाइब्रिड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे रिन्यूएबल एनर्जी स्थापित करेगी
इसके साथ ही कंपनी और MAHAGENCO संयुक्त तौर पर महाराष्ट्र सरकार के टेंडर में भाग लेगी
इस करार के साथ ही प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो बढ़कर 54,065 MW का हो गया
REC
24 जून को बोर्ड बैठक में अंतिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार
✨TCS, Varun Beverages और Axis Bank समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 15, 2023
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/GJEOPmXtcM
Promoter & Fund Action
FDC
ICICI Pru MF ने 1.94 Lk शेयर खरीदे
हिस्सेदारी 4.97% से बढ़कर 5.09% हुई
सेकेंडरी मार्केट के जरिए 13 जून को खरीद की गई
Advanced Enzyme Technologies
प्रोमोटर Atharva Green Ecotech LLP ने 1.08 Lk शेयर बेचे
हिस्सेदारी 0.25% से घटकर 0.16% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 13 जून को हिस्सेदारी घटाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:52 AM IST