Titan, Dr Reddy's, KEC Int सहित ये स्टॉक्स आज दिखाएंगे तगड़ा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर
Stocks in News: आज ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में मंथली एक्सपायरी पर बाजार की नजर रहेगी. वैसे इस तेजी वाले बाजार में कई स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे, रिजल्ट हो, या बल्क डील या फिर खबरें या बिजनेस अपडेट, आपको इन शेयरों पर नजर रखनी है.
Stocks in News: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही है. बाजार में कल नया लाइफटाइम हाई बना था. हालांकि, आज ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में मंथली एक्सपायरी पर बाजार की नजर रहेगी. वैसे इस तेजी वाले बाजार में कई स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे, रिजल्ट हो, या बल्क डील या फिर खबरें या बिजनेस अपडेट, आपको इन शेयरों पर नजर रखनी है. इंट्राडे में यहां एक्शन दिख सकता है.
आज के इवेंट
SEBI की बोर्ड बैठक, 6 बजे PC
Zee- F&O में आखरी दिन, जुलाई सीरीज से F&O से बहार होगा
RBL Bank & AU Small Fin Bank- -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Sanghi Ind- OFS for retail investors to open (No of Shares- 9.09 Lakh, Price- Rs 90)
Awfis Space Solutions- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Innova Captab- Pre IPO-Investors Lock in Ending
Kfin Technologies -Lock in on 20% Shares to end
Nifty Indices Quarterly Rejig adjustment to be applicable from closing
Ex Date:
Titan Company- Dividend Rs 11
Share India Securities- Stock Split From Rs 10 to Rs 2
IPO Update
Allied Blenders & Distilleries ~ IPO to close today (Day 2 Update)
Total ~ 1.52X
Retail ~ 1.65X
QIB ~ 0.14X
NII ~ 2.98%
Employee ~ 5.09X
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
खबरों वाले शेयर
Archean Chemicals (Reports)
India Resurgence Fund – Scheme 1 & Scheme 2 & Piramal Natural Resources कंपनी में ब्लॉक डील के जरिये 10 .13 % हिस्सा बेचेंगे
फ्लोर प्राइस Rs 655 प्रति शेयर ( 5.26% Discount to CMP Rs 691.4)
डील साइज Rs 818.7 cr
CSB Bank (Reports)
ब्लॉक डील के जरिये प्रमोटर FIH मॉरिशस बैंक में 9 .72 % हिस्सा बेचेगा
फ्लोर प्राइस Rs 352 .4 प्रति शेयर ( 1.25% discount to CMP Rs 356.85)
ऑफर साइज Rs 594 .5 cr
ब्लॉक डील के बाद बैंक में FIH मॉरिशस का हिस्सा 49.72% से घटकर 40 % हो जायेगा
India Cements
सितंबर सीरीज से स्टॉक F&O से बहार होगा
30 अगस्त से F&O का हिस्सा नहीं होगा
DR.REDDY'S LAB
Haleon ग्रुप के साथ Nicotinell पोर्टफोलियो अधिग्रहण से जुड़ा बड़ा सौदा
निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी पोर्टफोलियो खरीद के लिए सब्सिडियरी का करार
सब्सिडियरी ~4835 Cr का अपफ्रंट पेमेंट (कैश) में करेगी
2025, 2026 में प्रदर्शन के आधार पर ~444 Cr का अतिरिक्त भुगतान करेगी
सौदे में शामिल पोर्ट फोलियो का 2023 में ~2293 Cr की आय
PI Industries
UK की Plant Health Care Plc का अधिग्रहण करेगी
कोर्ट से मंजूर स्कीम के तहत सब्सिडियरी अधिग्रहण करेगी
`346 Cr में कोर्ट से मंजूर स्कीम के तहत सौदा
3 महीने में सौदा पूरा होगा
Note: Plant Health Care एग्रीकल्चर बायोलॉजिकल इनपुट्स कारोबार से जुड़ी है
Whirlpool / Bosch in Focus ( From Reuters)
Whirlpool Corp का आदिग्रहण कर सकता है Bosch
Please note: ग्लोबल लेवल पे है डील
KEC INTERNATIONAL LTD
T&D, केबल कारोबार में ~1025 Cr का ऑर्डर मिला
T&D कारोबार में भारत, अफ्रीका और अमेरिका से ऑर्डर
केबल कारोबार में घरेलू, विदेशों से ऑर्डर
YTD आधार पर ~4000 Cr से अधिक का ऑर्डर मिला
Rail Vikas Nigam Ltd
KRDCL-RVNL JV को एक्सेप्टेंस लेटर जारी
~156 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला
साउदर्न रेलवे से ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रोजेक्ट के लिए जारी
JV में RVNL- का 49% और KRDCL का 51% हिस्सा
750 दिनों में ऑर्डर पूरा करेगी
Bulk Deals
Sharda Motor Inds Ltd
Sellers
Promoter group, MALA RELAN sold 25 lakh (8.41%)shares at 1996.10 per share
Sell Value: 499 cr
Stake of Mala Relan has reduced to 0.35% from 8.76%
Buyers
HDFC MF, EDELWEISS MF, AXIS MF,HSBC MF, ICICI PRUDENTIAL MF, NIPPON INDIA MF, PGIM INDIA MF bought 25 lakh (8.41%) shares at 1996.10 per share
Buy Value: 499 cr
Affle (India) Limited
Promoter, AFFLE HOLDINGS sold 25 lakh (1.78%) shares at 1290 per share
sell value: 322.50 cr
Buyers
MONETARY AUTHORITY OF SINGAPORE bought 16.16 lakh (1.15% ) shares at 1290
ICICI PRUDENTIAL MF bought 7.75 lakh shares at 1290 per share
Buy value: 308 cr
TITAGARH
Promoter Group, RASHMI CHOWDHARY sold 26.93 lakh (2%) shares at 1618 per share
Stake of Total promoters has reduced to 40.46% from 42.46%
Sell size: 436 cr
BLACKROCK GLOBAL FUNDS bought 21.73 lakh (1.61%) shares 1,618.00 per share
BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS bought 5.20 lakh(0.39%) shares at 1618 per share
Buy size: 436 cr
07:59 AM IST